जशपुर

राष्ट्रीय एकता दिवस पर जशपुर पुलिस ने लोखंडी में किया सायबर जन जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन…

जशपुर, 31 अक्टूबर 2025। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जशपुर पुलिस द्वारा ग्राम लोखंडी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सायबर जन जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, ग्राम पंचायत के सरपंच, जनप्रतिनिधि तथा 200 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि –

“सायबर अपराध के विरुद्ध सबसे प्रभावी हथियार है—जागरूकता। सतर्क और सजग रहकर ही हम इन अपराधों से स्वयं को बचा सकते हैं।”

सायबर अपराध से बचाव के उपाय बताए : सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख एवं उपनिरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी ने विद्यार्थियों को सायबर अपराधों के प्रकारों, ऑनलाइन ठगी, फर्जी लिंक, फिशिंग, OTP फ्रॉड जैसी धोखाधड़ियों से बचने के उपाय विस्तार से बताए। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचें, और किसी भी प्रकार की ठगी की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।

उन्होंने नागरिकों को यह भी बताया कि जशपुर जिले में हाल ही में थाना लोदाम क्षेत्र की रेखा साहू के साथ हुई ₹2.71 लाख की सायबर ठगी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ₹2.01 लाख की राशि रिकवर की गई है, जबकि शेष रकम की रिकवरी की प्रक्रिया जारी है।

महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों पर भी दी जानकारी : कार्यक्रम में जशपुर पुलिस की “नोनी रक्षा टीम” ने महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों, उनके कानूनी अधिकारों तथा टोनही प्रताड़ना जैसी सामाजिक कुरीतियों और मानव तस्करी के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।

प्रतियोगिताओं से बढ़ाई एकता की भावना : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर छात्रों के बीच निबंध, कविता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विजेता प्रतिभागियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने जशपुर पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में साइबर सुरक्षा और सामाजिक एकता के प्रति सजगता बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी हैं।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button