हाईकोर्ट के वकील ने अरपा नदी में कूदकर दी जान – प्रेमिका की सगाई से था तनाव में, रामसेतु ब्रिज पर मिली बाइक…

बिलासपुर। शहर में एक दर्दनाक घटना ने पूरे वकालत जगत को झकझोर दिया है। हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील ने अरपा नदी में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उसकी लाश शुक्रवार रात अरपा नदी में मिली। वकील गुरुवार रात से लापता था, जबकि उसकी बाइक रामसेतु ब्रिज पर लावारिस हालत में मिली थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की की सगाई किसी और से हो गई थी। इसी तनाव में उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
गुरुवार रात से था लापता, परिजन पहुंचे थाने : भाटापारा निवासी राहुल अग्रवाल (30) पिता सुरेश अग्रवाल, पिछले सात-आठ सालों से बिलासपुर के मंगला स्थित ग्रीन गार्डन कॉलोनी में रह रहे थे। गुरुवार को वे रोज़ की तरह हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने गए थे। काम से लौटने के बाद वे शाम को नेहरू चौक पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात दोस्त मुकेश राठिया से हुई।
दोनों सिरगिट्टी के महिंद्रा शोरूम गए, जहाँ से सर्विसिंग के लिए दी गई कार ली। इसके बाद दोनों ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे और वहीं शराब पार्टी की। फिर दोनों मुकेश के मोपका स्थित घर पहुंचे और शराब पीते रहे। इसी दौरान उनका एक और दोस्त अभिषेक आचार्य भी कुछ देर के लिए आया और फिर चला गया।
रात करीब 1:30 बजे राहुल ने मुकेश से कहा कि शुक्रवार को उसका केस हाईकोर्ट में लगा है, इसलिए अब घर जाना होगा। वह बाइक से मंगला के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा।

फोन बंद, घर नहीं लौटा – परिजन ने दर्ज कराई गुमशुदगी : रातभर राहुल के फोन पर कॉल की जाती रही, लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। सुबह भी फोन बंद मिला। परिजनों ने घर की बाई से संपर्क किया तो उसने बताया कि राहुल घर नहीं लौटा और रात का खाना ज्यों का त्यों रखा हुआ है। घबराए परिजन सिविल लाइन थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
रामसेतु ब्रिज पर मिली बाइक – आत्महत्या की आशंका : रात करीब 3 बजे पुलिस को रामसेतु ब्रिज पर एक लावारिस बाइक मिली। जांच में पता चला कि वह राहुल की थी। इसके बाद से पुलिस को शक हुआ कि राहुल ने नदी में छलांग लगा ली होगी।
अरपा नदी में दिखी लाश – देर रात SDRF ने निकाला शव : शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे अरपा नदी के ऊपर ब्रिज पर खड़े कुछ युवकों ने पानी में एक लाश तैरते देखी। सूचना पर पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। रात पौने 1 बजे तक शव को बाहर निकाला गया। परिजनों और दोस्तों ने शव की पहचान राहुल अग्रवाल के रूप में की।
पुलिस की जांच में सामने आया प्रेम प्रसंग का एंगल : सिटी कोतवाली टीआई देवेश सिंह राठौर ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे। पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया कि राहुल का एक युवती से प्रेम संबंध था। राहुल उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के परिवारवालों ने कहीं और उसकी सगाई कर दी। इससे राहुल गहरे अवसाद में चला गया था। पुलिस को शक है कि इसी मानसिक तनाव में उसने आत्महत्या कर ली।
सीयू से की थी लॉ की पढ़ाई, स्वतंत्र रूप से कर रहे थे प्रैक्टिस : राहुल ने गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (सीयू) से लॉ की पढ़ाई की थी। वर्ष 2013 से 2018 के बीच उन्होंने अपनी डिग्री पूरी की और फिर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की। प्रारंभ में उन्होंने एक महिला वकील के अधीन एसोसिएट के रूप में काम किया, लेकिन कुछ समय पहले स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस शुरू की थी।
घटना की जानकारी मिलते ही हाईकोर्ट के कई युवा वकील और राहुल के बैचमेट मौके पर पहुंचे। कुछ दोस्तों ने टी-शर्ट से उसकी पहचान की। फिलहाल, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
संपादन टिप्पणी : यह घटना सिर्फ एक आत्महत्या नहीं, बल्कि युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य, भावनात्मक असंतुलन और सामाजिक दबाव पर गंभीर प्रश्न छोड़ जाती है। न्यायालय में न्याय की बात करने वाला एक युवा वकील, खुद के जीवन के न्याय में हार गया। पुलिस को अब यह भी जांचना होगा कि क्या उसके तनाव के पीछे कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष दबाव था।




