9 माह से पुलिस को चकमा देने वाला शराब तस्कर ईजराइल खान आखिरकार गिरफ्तार- ऑपरेशन ‘अंकुश’ की बड़ी कामयाबी…

जशपुर। पुलिस के विशेष अभियान ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत 9 माह से फरार चल रहे शराब तस्करी के आरोपी ईजराइल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फरवरी 2025 में कच्ची महुआ शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़े गए तीन तस्करों में से यह एकमात्र आरोपी था जो मौके से भाग निकला था। लगातार नौ महीने से उसकी तलाश में लगी पुलिस को मुखबिर और टेक्निकल टीम से सूचना मिली कि आरोपी जशपुर क्षेत्र में छिपा हुआ है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में थाना आस्ता की टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।
22 फरवरी 2025 की रात हरकपुर चौक के पास पुलिस गश्त के दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप को रोकने पर उसमें बैठे तीन व्यक्तियों—करामत शाह, जमीर खान और ईजराइल खान—की पहचान हुई थी। वाहन की तलाशी में 17 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई थी। पुलिस ने करामत शाह और जमीर खान को मौके पर ही गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत जेल भेज दिया था, जबकि ईजराइल खान पिकअप वाहन को साइड में लगाने का बहाना बनाकर तेजी से फरार हो गया था।
फरारी के दौरान पुलिस लगातार उसकी गतिविधियों और संभावित ठिकानों पर नजर रख रही थी। दबिश के दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में ईजराइल खान ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आस्ता उपनिरीक्षक अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक संदीप एक्का, आरक्षक बलथाजर तिग्गा, अनिल भगत और सुमन टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन अंकुश’ लगातार सकारात्मक परिणाम दे रहा है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।




