रायगढ़

ओवरलोड और बिना परमिट वाहनों पर परिवहन विभाग का शिकंजा, दो दिन में 23 गाड़ियां जब्त – 2 लाख से ज्यादा का जुर्माना, पर्यावरण विभाग से भी कार्रवाई की मांग…

रायगढ़। सड़कों पर बेतहाशा दौड़ते ओवरलोड और बिना परमिट वाहनों पर अब प्रशासन की नकेल कसनी शुरू हो गई है। परिवहन विभाग ने 8 और 9 अक्टूबर को सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 23 वाहनों पर ₹2 लाख 9 हजार का जुर्माना ठोका है।

विभागीय टीम ने झारसुगुड़ा-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरसिया मार्ग के पास औचक जांच अभियान चलाया, जिसमें कई बड़े उद्योगों की गाड़ियां नियम तोड़ती पाई गईं।
जांच में सारडा एनर्जी, दर्रामुड़ा और चंद्रा क्रशर उद्योग, जांजगीर की गाड़ियां फ्लाई ऐश का ओवरलोड परिवहन करते हुए पकड़ी गईं। इन पर अकेले ₹1 लाख 20 हजार का चालान किया गया।

इसी दौरान 11 वाहन ऐसे मिले जो बिना किसी वैध परमिट के माल परिवहन कर रहे थे। विभाग ने इन्हें भी मौके पर ही रोका और जुर्माने की कार्रवाई की।

सूत्रों के मुताबिक कई वाहन लंबे समय से क्षमता से अधिक भार ढोकर सड़कों की सेहत और लोगों की जान जोखिम में डाल रहे थे, जिस पर अब सख्त निगरानी शुरू की गई है।

परिवहन विभाग ने बताया कि सिर्फ वाहन मालिकों पर कार्रवाई काफी नहीं है, इसलिए पर्यावरण विभाग को भी पत्र लिखा गया है ताकि ऐसे नियम तोड़ने वाले उद्योगों पर भी कार्यवाही की जा सके, जो लगातार ओवरलोडिंग के जरिए प्रदूषण और सड़क क्षति बढ़ा रहे हैं।

जानकारों का कहना है कि यह कार्रवाई जिले में चल रहे “औद्योगिक परिवहन माफिया” पर पहली बड़ी चोट है। विभाग का इरादा अब नियमित जांच और सख्त जुर्माने के जरिए ऐसे वाहनों को सड़क से हटाने का है।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button