धरमजयगढ़ में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा , मौके पर युवक की मौत – महिला गंभीर…

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक का शरीर बस के पहियों तले बुरी तरह कुचल गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 5:30 बजे रायगढ़ से अंबिकापुर जा रही प्रियदर्शी वासुदेव बस जैसे ही धरमजयगढ़-कापू मार्ग पर मिरीगुड़ा गांव के पास पहुंची, वैसे ही सामने से आ रहे एक बाइक सवार युवक और महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सीधे बस के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। महिला दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। धरमजयगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बस ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मृत युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन स्थानीय सूत्रों का कहना है कि वह कापू क्षेत्र का निवासी था।
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर तेज रफ्तार बसों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कई बार लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आज की यह घटना प्रशासन की लापरवाही पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।




