शासकीय महाविद्यालय कोतरारोड में साइबर जागरूकता कार्यक्रम ; डीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने बताए ऑनलाइन ठगी से बचाव के व्यावहारिक तरीके…

रायगढ़, 21 नवंबर। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में शुक्रवार 21 नवंबर 2025 को शासकीय महाविद्यालय कोतरारोड में साइबर सेल एवं साइबर वॉलंटियर्स की टीम ने एक साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता साइबर डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकगण को तेजी से उभर रहे साइबर अपराधों के नए-नए तरीकों, उनकी तकनीकों और उनसे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, नकली मेट्रो/मिनी वेबसाइट्स, फर्जी कस्टमर केयर, क्यूआर कोड फ्रॉड, और सोशल मीडिया हैकिंग जैसे मामलों को उदाहरण सहित समझाते हुए बताया कि—
“साइबर अपराध रोकथाम का सबसे प्रभावी साधन जागरूकता है।”
डीएसपी विश्वकर्मा ने उपस्थित युवाओं को सुझाव दिया कि –
- अज्ञात लिंक, संदिग्ध कॉल और बिना सत्यापन वाले ऐप्स से दूरी बनाए रखें।
- ओटीपी, बैंक डिटेल्स या यूपीआई पिन कभी भी किसी को साझा न करें।
- किसी भी प्रकार की संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें।
उन्होंने यह भी कहा कि साइबर अपराध केवल तकनीक से नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता से ही कम किया जा सकता है। इसलिए जो भी साइबर सुरक्षा संदेश, वीडियो या दिशानिर्देश प्राप्त हों, उन्हें अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह सहित स्टाफ और महाविद्यालय के शिक्षकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। छात्रों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तृत समाधान दिया।




