खरसिया पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर मामले का किया खुलासा- तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी हुआ ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल बरामद…

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में चौकी खरसिया प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हमालपारा से चोरी हुए ट्रैक्टर की बरामदगी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
घटना का विवरण :प्रार्थी सौरभ अग्रवाल पिता श्री श्यामसुंदर अग्रवाल (उम्र 34 वर्ष, निवासी हमालपारा, खरसिया) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पास महिन्द्रा ट्रैक्टर 245 NBP (लाल रंग, रजिस्ट्रेशन क्रमांक CG13D1197) है, जो उनके मित्र अजय भारती (निवासी खरसिया) का है। दिनांक 29 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 8 बजे ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था, किंतु अगले दिन सुबह 6 बजे देखा तो ट्रैक्टर गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चलने पर प्रार्थी ने चौकी खरसिया में अपराध क्रमांक 563/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई : मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर क्षेत्र के कुछ युवकों से पूछताछ की। पूछताछ में तीनों युवकों ने अपराध करना स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
- विकम कसेर, पिता राधेश्याम कसेर (उम्र 24 वर्ष), निवासी लालाधुर्वा गुडेली थाना सारंगढ़, हाल मुकाम टेमटेमा थाना खरसिया
- रामप्रसाद सारथी, पिता श्यामलाल सारथी (उम्र 22 वर्ष), निवासी तरेकेला थाना छाल
- कपूर कुमार केरकेट्टा, पिता झगरू केरकेट्टा (उम्र 31 वर्ष), निवासी कुडेकेला थाना छाल, जिला रायगढ़
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 29 अक्टूबर की रात मिलकर प्रार्थी के घर के पास खड़े ट्रैक्टर की चोरी की थी। आरोपी विकम कसेर ने बताया कि वे Honda Livo (CG12BL6460) मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। चोरी के बाद ट्रैक्टर को मंगलबाजार के पास झाड़ियों में छुपा दिया गया था।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल को मौके पर गवाहों की उपस्थिति में बरामद कर जब्त किया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी, प्रधान आरक्षक अनंत तिवारी (360), महिला प्रधान आरक्षक ममता मिंज (187), आरक्षक साविल चंद्रा (902), आरक्षक डमरूधर पटेल (803) एवं आरक्षक सिदार सिंह (292) की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।
निरीक्षक अमित तिवारी का बयान :
“खरसिया पुलिस का लक्ष्य हर नागरिक की सुरक्षा और उसकी संपत्ति की रक्षा सुनिश्चित करना है। चोरी जैसे अपराधों पर रोकथाम के लिए क्षेत्र में लगातार गश्त और निगरानी बढ़ाई जा रही है,” – निरीक्षक अमित तिवारी, चौकी प्रभारी खरसिया।
जनविश्वास मजबूत हुआ : खरसिया पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में नागरिकों का पुलिस पर विश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना की है।




