नाबालिग से बर्बर मारपीट का वीडियो वायरल – कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दोनों आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़। सोशल मीडिया पर नाबालिग से की गई बेरहमी की तस्वीर सामने आते ही रायगढ़ पुलिस हरकत में आ गई। कोतवाली पुलिस ने महज़ कुछ घंटों में दोनों आरोपियों को दबोचकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वायरल वीडियो में दो युवकों द्वारा एक नाबालिग की निर्ममता से पिटाई करते हुए उसे धमकाने के दृश्य स्पष्ट दिखे थे, जिससे आमजन में रोष फैल गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित बालक के पिता ने थाना कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनके बेटे के साथ प्रकाश नेताम और दीपक नेताम, दोनों पुत्र गणेश राम नेताम, निवासी राजीव नगर गली नंबर 01, रायगढ़, ने मारपीट की, उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पिता का कहना है कि इस घटना से न केवल उनके बेटे को गंभीर चोटें आईं, बल्कि वीडियो के जरिए उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाई गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 554/2025 के तहत धारा 296, 115(2), 351(2), 127(2), 3(5) बीएनएस तथा बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 74, 75 के अंतर्गत अपराध कायम किया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कबूल किया कि उन्होंने नाबालिग को मारकर वीडियो बनाया और “कुछ मीडिया वालों” को भेजा था ताकि वीडियो वायरल हो सके।
कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई में घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, रस्सी और बेल्ट को जब्त किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई के उपरांत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा, “नाबालिगों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर अपराध का प्रदर्शन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”




