लिव-इन में प्रेमी की दरिंदगी : गर्भवती प्रेमिका को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला, गर्भस्थ शिशु की भी मौत – सरगुजा में खौफनाक वारदात…

सरगुजा। जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। लिव-इन रिलेशन में रह रही 28 वर्षीय युवती की उसके प्रेमी ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, सात माह के गर्भ में पल रहे मासूम की भी इसी हमले में मौत हो गई। यह घटना न सिर्फ घरेलू हिंसा की भयावह तस्वीर दिखाती है, बल्कि शराब की लत से बर्बाद होते रिश्तों की सच्चाई भी उजागर करती है।
ढूकू रीति से रह रही थी साथ, किराना दुकान संभालती थी युवती :
घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा की है। आरोपी राजीव दास महंत (30) और मनबसिया माझी (28) पिछले दो साल से लिव-इन में रह रहे थे। गांव की परंपरा के मुताबिक, मनबसिया ‘ढूकू’ रीति से प्रेमी के घर आकर रहने लगी थी। राजीव की एक छोटी किराना दुकान थी, जिसे उसकी गैरमौजूदगी में मनबसिया संभालती थी।
शराब की लत बनी मौत की वजह : राजीव की शराबखोरी को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था। 7 नवंबर की रात राजीव घर लौटा तो प्रेमिका घर पर नहीं मिली। पता चला कि वह बिना बताए मायके चली गई थी। इसी बात से आगबबूला राजीव ससुराल पहुंचा और बहाने से उसे वापस ले आया और फिर जो हुआ, उसने पूरे इलाके को हिला दिया।
40 से ज्यादा बार लाठियों से किया हमला, फिर ताला लगाकर फरार : घर पहुंचते ही राजीव ने मनबसिया पर बर्बर हमला शुरू कर दिया। पुलिस पंचनामा और मेडिकल रिपोर्ट में युवती के शरीर पर 40 से ज्यादा बार लाठी के निशान पाए गए। जब वह बेहोश होकर गिर पड़ी, तो आरोपी ने कमरे में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया और भाग निकला।
पड़ोसियों ने दी सूचना, दरवाजा तोड़कर निकाली गयी लाश : रातभर कमरे से कोई हलचल न होने पर पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और 108 टीम ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था, मनबसिया खून से लथपथ मृत पड़ी थी।
गर्भस्थ शिशु की भी गई जान : पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टरों ने मृत गर्भस्थ शिशु को बाहर निकाला। रिपोर्ट में साफ हुआ कि अत्यधिक पिटाई के कारण ही बच्चे की भी मौत हुई।
आरोपी गिरफ्तार, हत्या और भ्रूण हत्या की धाराओं में जेल :
पुलिस ने आरोपी राजीव दास महंत को अगले दिन ही धर दबोचा। कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्या, भ्रूण हत्या और घरेलू हिंसा की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
गांव में सन्नाटा, लोगों में आक्रोश : ग्राम जजगा में इस वारदात के बाद सन्नाटा छाया है। ग्रामीणों का कहना है कि राजीव का हिंसक व्यवहार उसकी शराब की लत के कारण वह पहले से ही कुख्यात था, लेकिन ऐसी क्रूरता किसी ने सपने में भी नहीं सोची थी।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है – शराब और हिंसा जब रिश्तों में उतरती है, तो प्रेम भी हत्या बन जाता है।




