तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदी जिंदगी : पिता की मौत, बेटा और साथी गंभीर – चालक हादसे के बाद फरार…

रायगढ़। जिले में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। इलाज कराने जा रहे तीन ग्रामीणों को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा और एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, खरसिया ब्लॉक के ग्राम दर्रामुड़ा निवासी मोहन केंवट (55) अपने बेटे श्यामलाल केंवट (35) और दोस्त उस्त राम (55) के साथ सुबह करीब 10 बजे बाइक से कोतासुरा वैद्य के पास इलाज कराने जा रहे थे। जैसे ही वे तिलगी मोड़ के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और सवार तीनों सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे, जबकि ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर नीचे उतर गया। हादसे में मोहन केंवट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं श्यामलाल और उस्त राम गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुसौर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा तथा घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में टीम तैनात कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग आए दिन दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
ग्रामीणों की मांग:
तिलगी मोड़ से कोतासुरा मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और यातायात निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं दोबारा न हों।
यह हादसा सिर्फ एक परिवार नहीं, पूरे गांव के लिए गहरा सदमा बन गया है। मोहन केंवट अपने परिवार का सहारा थे – उनकी असमय मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया है।




