रायगढ़

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं ; त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण के दिए निर्देश, जनहित के मुद्दों पर दिखाई संवेदनशीलता…

रायगढ़, 3 नवम्बर 2025। जिला कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज जिला कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों से आए नागरिकों की समस्याएं, शिकायतें और मांगें सुनीं। कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदन को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमपूर्वक, त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में ग्राम कोड़ातराई के ग्रामीणों ने कोड़ातराई से गोहड़ीडीपा मार्ग के अत्यधिक जर्जर होने की समस्या बताई और सड़क मरम्मत व सीसी रोड निर्माण की मांग रखी। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने जनहित को प्राथमिकता देते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी दौरान ग्राम टूरटूरा की सावित्री भुइया ने बताया कि वह पैर से दिव्यांग हैं और चलने में असमर्थ हैं। उन्होंने दिव्यांग पेंशन स्वीकृति की मांग रखी। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को तत्काल संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई कर लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बर्रा के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (SMDC) के अध्यक्ष ने आवेदन देकर शिकायत की कि व्याख्याता सूरज लाल राठिया विद्यालय में शराब सेवन कर आते हैं। इस पर कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को जांच कर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन के दौरान विजयपुर के सुंदरलाल उरांव ने अपनी भूमि के सीमांकन की मांग की, जबकि ग्राम बायसी के दीनदयाल राठिया ने भारतमाला परियोजना और रेलवे लाइन निर्माण कार्य से भूमि प्रभावित होने पर उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी।

ग्राम कोतरा की रामबाई और दुर्गेश्वरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाई। वहीं महापल्ली की शांति चौहान ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की मांग रखी।

इसके अलावा ग्राम बुनगा के चिंतामणि साहू ने नक्शा बटांकन और किसान किताब संबंधी समस्या रखी, जबकि खजरी ढाप के छबील यादव ने राशन कार्ड में ई-केवाईसी अपडेट की समस्या बताई।

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने सभी आवेदनों पर प्राथमिकता से जांच कर नियमानुसार समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जनदर्शन शासन और आम जनता के बीच सीधा संवाद का प्रभावी माध्यम है, और प्रत्येक अधिकारी का दायित्व है कि आमजनों की समस्याओं का निराकरण पारदर्शिता, संवेदनशीलता और तत्परता के साथ किया जाए, ताकि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक शीघ्र पहुंचे।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!