जशपुर में रात की लूट, पुलिस का पलटवार – स्विफ्ट कार के रंग से खुल गया पूरा राज़, दो लुटेरे चढ़े हवालात की सीढ़ी!…

जशपुर, 5 अक्टूबर 2025। जशपुर पुलिस ने थाना बगीचा क्षेत्र में हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा कर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल लाल स्विफ्ट डिज़ायर कार बरामद कर ली गई है।
रात के अंधेरे में हमला, डंडे से पीटा, मोबाइल और बाइक लूटी : 2 अक्टूबर की रात झगरपुर–तितली पहरी जंगल रोड पर प्रदीप नागेश (19 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक एक लाल स्विफ्ट कार (CG14MR 8526) उसकी बाइक के सामने रुकी।
कार से उतरे दो युवकों ने डंडे से हमला कर दिया — मोबाइल छीन लिया, बाइक लूट ली, और प्रदीप को जबरन कार में बैठाकर घंटों तक घुमाते रहे। बाद में उसे बगीचा तिराहे पर फेंककर फरार हो गए।
स्विफ्ट कार का रंग बना सबूत – 48 घंटे में गुनहगारों तक पहुंची पुलिस : घटना की सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी की। प्रार्थी के बताए सुराग और लाल कार के रंग ने पूरी गुत्थी सुलझा दी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने झगरपुर निवासी कैलाश यादव उर्फ कृष्णा यादव (25 वर्ष) को कार सहित धर दबोचा। पूछताछ में उसके साथी पहलू राम (32 वर्ष, रायकेरा) का नाम सामने आया, जिसे भी रायकेरा से गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों ने कबूला गुनाह – लूटी गई बाइक, मोबाइल व कार जब्त : पुलिस ने आरोपियों से हीरो ड्रीम युवा मोटरसाइकिल (CG13UE0132), लूटा गया मोबाइल और लाल स्विफ्ट कार जब्त कर ली।
दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 140(2), 309, और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा,
“पुलिस ने लूट की घटना के हर सुराग को बारीकी से जोड़कर आरोपियों तक पहुंच बनाई। ऐसी वारदातों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
इनकी रही अहम भूमिका : थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल आयाम, एएसआई नरेंद्र मिंज, अनिल कुमार कामडे और आरक्षक मुकेश पांडे ने इस केस को अंजाम तक पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाई।




