रायगढ़

ओड़िशा से गांजा तस्करी करते दो युवक धराए — रायगढ़ पुलिस की सटीक कार्रवाई, 5 किलो से अधिक मादक पदार्थ सहित बाइक जब्त

रायगढ़, 11 अक्टूबर। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन और एएसपी आकाश मरकाम, सीएसपी मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में रायगढ़ पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार पर करारी चोट की है। जूटमिल थाना पुलिस ने बीती रात ओड़िशा से गांजा लेकर आ रहे दो युवकों को रंगेहाथ पकड़ लिया, जिनके पास से 5 किलो 8 ग्राम गांजा और एक टीव्हीएस राइडर मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

यह कार्रवाई 10 अक्टूबर की रात को गोगा मंदिर चौक के पास की गई, जब थाना प्रभारी प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक काले रंग की बाइक से ओड़िशा से रायगढ़ की ओर गांजा लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने पुलिस टीम को हाईवे और बायपास पर घेराबंदी के लिए रवाना किया। देर रात गोगा मंदिर चौक पर की गई सघन जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली- जिसमें दोनों युवकों के पास से कुल 5 किलो 8 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग ₹75,000 आंकी गई है।

पूछताछ में आरोपियों की पहचान शालिक दास उर्फ सुभाष (32 वर्ष) निवासी झोपड़ीपारा, बृजराजनगर थाना ओरीएन्ट, जिला झारसुगुड़ा (ओड़िशा) और नयन साहू (23 वर्ष) निवासी केल्डामाल थाना कोलाबीरा, जिला झारसुगुड़ा (ओड़िशा) के रूप में हुई है। दोनों वर्तमान में अभयपुर वार्ड क्रमांक 03, बृजराजनगर में रह रहे थे और गांजा की अवैध बिक्री के उद्देश्य से रायगढ़ की ओर आ रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों से मादक पदार्थ के साथ काले रंग की टीव्हीएस राइडर मोटरसाइकिल (क्रमांक OD-23-R-) भी जब्त की है, जिसकी कीमत करीब ₹50,000 बताई गई। इस तरह कुल ₹1.25 लाख की संपत्ति जब्त की गई है।

दोनों के खिलाफ थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 352/2025, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव के साथ एएसआई राजेन्द्र पटेल, हेड कांस्टेबल शिव वर्मा, कांस्टेबल लखेश्वर पुरसेठ, शशिभूषण साहू, भीष्मदेव सागर, जितेश्वर चौहान, बंशी रात्रे, धनेश्वर उरांव और संतोष एक्का की सराहनीय भूमिका रही।

🔹 पुलिस का सख्त संदेश: रायगढ़ पुलिस ने साफ किया है कि जिले में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा, और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button