कोरबा से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना – प्रसव के बाद मां ने नवजात को जिंदा बाड़ी में फेंका, किसान की सूझबूझ से बची मासूम की जान!…

कोरबा। जिले से एक ऐसी अमानवीय घटना सामने आई है जिसने हर किसी का दिल दहला दिया है। बाकी मोगरा थाना क्षेत्र के कसरेगा गांव में एक मां ने प्रसव के तुरंत बाद अपने नवजात शिशु को जिंदा हालत में बाड़ी में फेंक दिया और फरार हो गई। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर गांव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, किसान नरेंद्र यादव अपने खेत (बाड़ी) में काम कर रहा था, तभी उसे किसी शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। जब उसने जाकर देखा तो झाड़ियों के बीच एक नवजात बच्चा खून से लथपथ हालत में तड़प रहा था। नरेंद्र यादव ने तुरंत शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।
108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया नवजात, हालत गंभीर :
सूचना मिलते ही बाकी मोगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को तत्काल 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे जिला मेडिकल कॉलेज, कोरबा रेफर कर दिया है।
ग्रामीणों में आक्रोश, इंसानियत पर सवाल : इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी निर्दयी हरकत करने वाली महिला को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। वहीं पुलिस ने आसपास के गांवों में पूछताछ शुरू कर दी है और नवजात को फेंकने वाली महिला की तलाश में जुटी है।
फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है – क्या यह अवांछित गर्भ का मामला है, या किसी सामाजिक दबाव या अवैध संबंध के चलते नवजात को फेंका गया? इन सवालों के जवाब जांच के बाद ही सामने आएंगे।
💔 इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना समाज के उस कटु सच को उजागर करती है, जहाँ एक मां अपने ही लहू को फेंकने पर मजबूर हो जाती है- और एक किसान उसकी जिंदगी बचाने वाला ‘फ़रिश्ता’ बन जाता है।




