रायगढ़

लैलूंगा-जमुना बॉर्डर पर प्रशासन का बड़ा एक्शन : नायब तहसीलदार की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप, 60 बोरी अवैध धान जब्त!…

लैलूंगा/रायगढ़। छत्तीसगढ़-ओडिशा की सीमा पर चल रहे अवैध धान परिवहन पर आखिरकार प्रशासन का शिकंजा कस ही गया है। रविवार दोपहर लगभग 3 बजे लैलूंगा विकासखंड के जमुना बॉर्डर पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में की गई दबिश में बड़ा खुलासा हुआ — टीम ने मौके से करीब 60 बोरी अवैध धान जब्त किया है।

सूत्रों के मुताबिक, धान को ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर खपाने की फिराक में तस्कर वाहन के जरिए ले जा रहे थे। लगातार मिल रही गुप्त सूचनाओं के बाद प्रशासन ने रणनीतिक तरीके से निगरानी बिठाई और मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल जब्त वाहन को थाना परिसर में खड़ा कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

नायब तहसीलदार ने बताया कि –

“राज्य सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी सुनिश्चित करने के लिए सख्त निगरानी रख रही है। किसी भी कीमत पर अवैध धान खरीदी या परिवहन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

इस ताबड़तोड़ कार्रवाई की खबर फैलते ही बॉर्डर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कई छोटे व्यापारी और बिचौलिए मौके से भाग खड़े हुए। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सख्त कदम से अवैध कारोबारियों में खौफ पैदा होगा।

यह कार्रवाई न केवल प्रशासनिक सतर्कता का उदाहरण है, बल्कि आने वाले खरीदी सीजन से पहले अवैध धान परिवहन करने वालों के लिए स्पष्ट चेतावनी भी है कि शासन की नजर अब हर बॉर्डर पर है।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button