रायगढ़

कापू पुलिस की सतर्कता से गुम हुई नाबालिग सकुशल बरामद – दुर्ग से आरोपी अपचारी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई…

रायगढ़, 5 नवंबर। कापू पुलिस ने उत्कृष्ट कार्यवाही करते हुए गुमशुदा नाबालिग बालिका को जिला दुर्ग से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पॉक्सो अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

घटना का खुलासा तब हुआ जब 14 अक्टूबर 2025 को ग्राम कापू निवासी एक महिला ने थाना कापू में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री 10 अक्टूबर की सुबह मॉर्निंग वॉक पर घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। परिजनों को आशंका थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति बालिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। रिपोर्ट पर थाना कापू में अपराध क्रमांक 175/2025, धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण दर्ज कर बालिका की पतासाजी प्रारंभ की गई।

जांच के दौरान उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बालिका के परिजनों, सहेलियों और परिचितों से पूछताछ करते हुए लगातार सुराग जुटाने का प्रयास किया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि गुमशुदा बालिका जिला दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 51, वृंदावन बोरसी में देखी गई है।

सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दुर्ग पहुंचकर मौके पर दबिश दी और बालिका को एक नाबालिग लड़के के साथ सकुशल बरामद किया।

बालिका के बयान और चिकित्सीय परीक्षण के बाद प्रकरण में धारा 65(1) बी.एन.एस. एवं धारा 06 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई। आरोपी अपचारी बालक को विधि प्रक्रिया के तहत अभिरक्षा में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, वहीं बालिका को काउंसलिंग के पश्चात परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव एवं उनकी टीम की सूझबूझ, त्वरित कार्रवाई और सतर्कता की सराहना की जा रही है, जिनकी मेहनत से नाबालिग बालिका की सकुशल बरामदगी संभव हो सकी।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!