हरदी में बड़ा हादसा : चार हाथी कुएं में गिरे, वन विभाग ने शुरू किया रेस्क्यू अभियान – इलाके में मचा हड़कंप…

बलौदाबाजार। जिले के बारनयापारा क्षेत्र के हरदी गांव में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जंगल से भटककर आए चार हाथियों का दल गहराई वाले एक कुएं में गिर पड़ा। इनमें तीन वयस्क हाथी और एक शावक शामिल हैं। घटना की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और कुएं में गिरे हाथियों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। भीड़ को वहां से हटाकर क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लिया गया। इसके बाद हाथियों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें भारी मशीनरी और विशेषज्ञ दल की मदद ली जा रही है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से बारनयापारा अभयारण्य से भटककर हाथियों के झुंड जिले के रहवासी इलाकों में लगातार घूम रहे हैं, जिससे दहशत का माहौल है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि हाथियों के मूवमेंट वाले क्षेत्रों में सतर्क रहें, समूह में ही जंगल की ओर जाएं और रात के समय खेतों या जंगल किनारे अकेले न जाएं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के झुंड अक्सर फसलें रौंद रहे हैं और कई बार घरों को नुकसान भी पहुंचा चुके हैं, लेकिन वन विभाग की निगरानी पर्याप्त नहीं है। ग्रामीणों ने मांग की है कि हाथियों की गतिविधियों पर चौबीसों घंटे नजर रखी जाए और ऐसे हादसों से बचाव के लिए स्थायी इंतजाम किए जाएं।
फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है और वन विभाग की टीम पूरी सावधानी के साथ गहरे कुएं में फंसे हाथियों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है।
वन विभाग का अलर्ट : “हाथियों के मूवमेंट वाले गांवों में लोग सतर्क रहें, रात के समय खेतों या जंगल की ओर न जाएं। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करें।”



