सक्ती : नशे में धुत डॉक्टर का वीडियो वायरल – मरीज के पैर पर गिरा, CMHO ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…

सक्ती। सरकारी अस्पताल में मरीजों की जिंदगी भगवान भरोसे! सक्ती जिले के मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में एक डॉक्टर की शराब के नशे में शर्मनाक हरकत सामने आई है। वीडियो में डॉक्टर मरीज के पैर पर गिरता हुआ और खुद को संभाल नहीं पाता दिख रहा है। यह घटना 25 अक्टूबर की बताई जा रही है। वीडियो के वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रहा व्यक्ति डॉ. कृष्णा कुमार सिदार, जो CHC मालखरौदा में पदस्थ हैं। नशे में चूर इस डॉक्टर की हरकत देखकर अस्पताल में मौजूद स्टाफ और मरीजों के परिजन दंग रह गए। जब डॉक्टर मरीज का हाल जानने पहुंचा, तो नशे में वह बेड पर ही मरीज के पैर के ऊपर गिर गया और खुद उठ नहीं सका। यह पूरा नजारा मरीज के परिजनों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब डॉक्टर सिदार इस हालत में अस्पताल पहुंचे हों। इससे पहले भी उनके नशे में ड्यूटी करने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन इस बार कैमरे में कैद घटना ने विभाग की नींद उड़ा दी है।
वीडियो वायरल होने के बाद जिलेभर में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब इलाज करने वाला ही नशे में हो, तो मरीजों की जान किसके भरोसे सुरक्षित रहेगी?
इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. पूजा अग्रवाल ने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि डॉ. कृष्णा कुमार सिदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, और यदि वे दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
जनता अब यह जानना चाहती है कि क्या सिर्फ नोटिस देकर मामला रफा-दफा होगा, या फिर ऐसे गैरजिम्मेदार डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई कर स्वास्थ्य सेवाओं की साख बचाई जाएगी?



