कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी : शादी का झांसा देकर भगाई गई नाबालिग झारखंड से सकुशल बरामद, आरोपी रिमांड पर…

रायगढ़। पुलिस ने एक बार फिर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए शादी का प्रलोभन देकर भगाई गई नाबालिग को झारखंड से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी असलम चुड़ीफरोश (उम्र 19 वर्ष), पिता बबलूद्दीन चुड़ीफरोश, निवासी ग्राम झोतर, थाना डंडई, जिला गढ़वा (झारखंड) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली की टीम द्वारा की गई।
घटना का विवरण : 26 सितंबर की रात रायगढ़ शहर की एक नाबालिग बालिका अपने घर से लापता हो गई थी। अगले दिन, 27 सितंबर को बालिका की मां ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 496/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच और सुराग : जांच के दौरान यह सामने आया कि झारखंड निवासी असलम चुड़ीफरोश, जो ड्राइवर का काम करता है, बालिका के संपर्क में था और उसे शादी का लालच देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने उप निरीक्षक दिलीप बेहरा के नेतृत्व में एक टीम गठित की, जिसमें आरक्षक गणेश पैंकरा और महिला आरक्षक कस्तुरी राठिया शामिल थे।
झारखंड में निकाह की तैयारी के बीच दबिश : तफ्तीश के बाद पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी असलम बालिका को लेकर अपने गांव झोतर पहुंचा है और वहां निकाह की तैयारी चल रही है। टीम ने तत्काल झारखंड रवाना होकर दबिश दी और सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए बालिका को सुरक्षित बरामद किया तथा आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया।
दुष्कर्म का खुलासा और धाराओं का विस्तार : बालिका से पूछताछ के दौरान दुष्कर्म की बात सामने आई। इसके आधार पर पुलिस ने मामले में धारा 87, 65(1) बीएनएस और धारा 6 पोक्सो एक्ट जोड़ी। आरोपी को न्यायालय में पेश किए जाने पर अदालत ने उसे रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस की तत्परता सराहनीय : नाबालिग की सकुशल बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक दिलीप बेहरा, आरक्षक गणेश पैंकरा और महिला आरक्षक कस्तुरी राठिया की भूमिका उल्लेखनीय रही।
इस कार्रवाई से कोतवाली पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का एक बार फिर प्रमाण मिला है।




