रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को मिली बड़ी सौगात – राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने पीजी के चार नए कोर्स को दी मंजूरी…

• अब 40 सीटों पर होगा एडमिशन, छत्तीसगढ़ के एमबीबीएस पास युवाओं को मिलेगा बड़ा फायदा…
रायगढ़, 18 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और राज्य में ही मेडिकल शिक्षा को सशक्त बनाना प्रमुख है। इसी दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है — स्व. श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC), नई दिल्ली ने पीजी के चार नए कोर्स शुरू करने की मंजूरी दे दी है।
इस मंजूरी के बाद महाविद्यालय में अब कुल 40 पीजी सीटों पर प्रवेश होगा। नए कोर्स इस प्रकार हैं –
- जनरल सर्जरी विभाग : 4 सीटें
- मेडिसिन विभाग : 4 सीटें
- प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग : 2 सीटें
- चर्मरोग विभाग : 2 सीटें
इन नए कोर्सों की मंजूरी स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल और वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी के विशेष प्रयासों से संभव हुई है। इससे राज्य के एमबीबीएस पास छात्रों को अब बाहर गए बिना ही छत्तीसगढ़ में उच्च चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनीत जैन ने बताया कि इन चार नए विषयों के अलावा पहले से चल रहे पीजी कोर्स एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, एफएमटी, कम्युनिटी मेडिसिन, मनोरोग, आर्थोपेडिक्स, एनेस्थीसिया, और ईएनटी (कान-नाक-गला) के साथ मिलाकर अब कुल 40 सीटों पर सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया होगी।
इससे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज राज्य के प्रमुख चिकित्सा शिक्षण संस्थानों में और अधिक सशक्त बनकर उभरेगा। साथ ही आने वाले वर्षों में राज्य को अधिक संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध होंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।




