रायगढ़ को मिला ऊर्जावान जिला पंचायत सीईओ – अभिजीत बबन पठारे ने संभाली कमान, कहा “टीमवर्क ही विकास की असली ताकत”…

रायगढ़, 06 अक्टूबर 2025। रायगढ़ जिला प्रशासन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2022 बैच के अधिकारी श्री अभिजीत बबन पठारे ने आज जिले के जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) का पदभार ग्रहण किया। उनके आगमन पर जिला पंचायत कार्यालय में स्वागत का माहौल उत्साह और उमंग से भरा रहा। अधिकारियों-कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय अभिनंदन किया।
श्री पठारे ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि “रायगढ़ जिले का समग्र विकास तभी संभव है जब प्रशासनिक टीम एक परिवार की तरह कार्य करे।” उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से समर्पण, पारदर्शिता और टीम भावना के साथ काम करने का आह्वान किया।
“जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, यही हमारा लक्ष्य है।”
– अभिजीत बबन पठारे, सीईओ जिला पंचायत रायगढ़
श्री पठारे इससे पहले दुर्ग जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में अपनी कार्यकुशलता और जनसंपर्क क्षमता का परिचय दे चुके हैं। युवा और ऊर्जावान अधिकारी के रूप में उनकी पहचान है कि वे नवाचारों, डिजिटल पारदर्शिता और जनता से सीधा संवाद को महत्व देते हैं।
रायगढ़ जैसे संसाधन-संपन्न जिले में उनकी नियुक्ति से विकास कार्यों में नई गति आने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासनिक हलकों में माना जा रहा है कि श्री पठारे का टीमवर्क और ग्राउंड लेवल गवर्नेंस पर फोकस जिले में नई प्रशासनिक संस्कृति की शुरुआत करेगा।




