रायगढ़

तमनार में खून से सनी रंजिश – 25 वर्षीय युवक की हत्या, सूरज धनवार समेत तीन गिरफ्तार…

रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र के आमाघाट फिटिंगपारा में पुरानी दुश्मनी ने एक युवक की जान ले ली। गांव का 25 वर्षीय सुजीत खलखो खून से लथपथ सड़क पर गिरा मिला और इलाके में सनसनी फैल गई। तमनार पुलिस ने महज़ दो दिन के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी सूरज धनवार और दो नाबालिग साथियों को पकड़ लिया है।

27 अगस्त की रात सुजीत खलखो अपने घर पर दोस्त सुरेश कुमार मिंज के साथ भोजन कर रहा था। तभी गांव का कुख्यात सूरज धनवार अपने दो साथियों के साथ वहां धमक पड़ा। पुरानी रंजिश का बदला लेने की नीयत से उसने पहले गाली-गलौज की और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया।आरोपियों ने सुजीत पर बेरहमी से हाथ-मुक्कों की बरसात की और फिर धारदार टांगी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। खून से सनी लाश छोड़कर तीनों आरोपी फरार हो गए।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई : हत्या की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं। घटना की गंभीरता देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया गया। तमनार पुलिस ने तुरंत अपराध क्रमांक 180/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में दबिशें शुरू कीं। घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों को पूंजीपथरा-तमनार के बीच जंगल से दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल खूनी टांगी और अन्य अहम सबूत भी बरामद कर लिए गए।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. सूरज धनवार, पिता सुकलाम्बर धनवार, उम्र 22 वर्ष, निवासी फिटिंगपारा दांदरी आमाघाट, थाना तमनार
  2. दो नाबालिग (विधि के साथ संघर्षरत बालक)

पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है।

गांव में दहशत, पुलिस की सख्ती

इस वारदात ने पूरे आमाघाट इलाके को दहशत में डाल दिया है। गांववाले जहां खौफजदा हैं, वहीं पुलिस ने साफ किया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Ambika Sao

सह-संपादक छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!