जशपुर

जशपुर में ‘मौत’ का तांडव : खड़े ट्रेलर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 5 जिंदगियां एक झटके में खत्म; मंजर देख कांप गई रूह…

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शनिवार की रात काल बनकर आई। नेशनल हाईवे-43 पर रफ्तार के कहर ने एक साथ पांच परिवारों के चिराग बुझा दिए। पतराटोली के पास हुए एक रूह कंपा देने वाले सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह लोहे के कबाड़ में तब्दील हो गई।

खून से लाल हुआ NH-43 : कुनकुरी से जशपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक भारी-भरकम ट्रेलर में जा घुसी। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग सहम गए। कार में सवार लोगों को संभलने का एक मौका भी नहीं मिला और पांचों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौत कितनी भयानक रही होगी; शव कार के मलबे में बुरी तरह फंसे हुए थे।

चराईडांड़ में पसरा मातम : बताया जा रहा है कि सभी मृतक जशपुर जिले के चराईडांड़ इलाके के रहने वाले थे। देर रात हुए इस हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, कोहराम मच गया। जो लोग कुछ देर पहले तक अपने घर लौटने वाले थे, अब उनके शव पोस्टमार्टम हाउस में पड़े हैं।

पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत : घटना की सूचना मिलते ही दुलदुला थाना प्रभारी के.के. साहू दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। कार की दशा ऐसी थी कि शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला भेज दिया गया है।

हादसे की मुख्य बातें :

  • स्थान: एनएच-43, पतराटोली (दुलदुला थाना क्षेत्र)।
  • समय: शनिवार देर रात।
  • हताहत: 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत।
  • वजह: तेज रफ्तार कार का खड़े ट्रेलर से टकराना।

दुलदुला पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त और परिजनों से संपर्क साधने की प्रक्रिया जारी है। इस भीषण हादसे ने एक बार फिर सड़क किनारे खड़े वाहनों और बेलगाम रफ्तार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!