जशपुर : ‘ऑपरेशन मुस्कान’ से लौटीं खुशियां, पुलिस ने 15 दिनों में 6 गुमशुदा बेटियों को खोज निकाला; हैदराबाद और झारखंड तक जाकर की तलाश…

जशपुर। जशपुर पुलिस ने गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पिछले 15 दिनों के भीतर 6 नाबालिग बच्चियों को न केवल खोज निकाला, बल्कि उन्हें सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द कर उनके चेहरों पर मुस्कान लौटाई है।
पुलिस ने इन बच्चियों को तलाशने के लिए न सिर्फ जिले में अभियान चलाया, बल्कि टेक्निकल टीम और मुखबिरों की मदद से तेलंगाना (हैदराबाद) और झारखंड (गुमला) तक जाकर उन्हें दस्तयाब किया।
घर से नाराजगी और शादी का झांसा बने कारण : पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बरामद की गई 6 बच्चियों के मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं। इनमें थाना सिटी कोतवाली, दुलदुला, चौकी आरा, पंडरापाठ और सोनक्यारी शामिल हैं। जांच में सामने आया कि अधिकांश मामलों में बच्चियां परिजनों की किसी बात से नाराज होकर घर से बिना बताए चली गई थीं। वहीं, कुछ मामलों में आरोपियों द्वारा शादी का झांसा देकर उन्हें बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की बात सामने आई है।
प्रमुख मामले और पुलिस की कार्रवाई :
- हैदराबाद से मिली सोनक्यारी की बेटी: चौकी सोनक्यारी क्षेत्र से 2 नवंबर को लापता हुई 14 वर्षीय बालिका को पुलिस की विशेष टीम ने हैदराबाद (तेलंगाना) के महबूब नगर से बरामद किया। वह अपनी दीदी-जीजा से मिलने बिना बताए चली गई थी। इस कार्रवाई में एएसआई वैभव सिंह और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
- आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल: थाना दुलदुला और चौकी पंडरापाठ क्षेत्र के मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाई। दुलदुला में 16 वर्षीय और पंडरापाठ में 14 वर्षीय बालिका को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंडरापाठ के मामले में आरोपी बालिका को चेन्नई ले गया था, जिसे वापसी के दौरान पुलिस ने दबोच लिया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
- झारखंड और लोकल लिंक: चौकी आरा पुलिस ने सूचना मिलने के ही दिन त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 वर्षीय बालिका को गुमला (झारखंड) से बरामद कर लिया। वहीं, सिटी कोतवाली क्षेत्र से गायब हुई दो बच्चियों (14 और 16 वर्ष) को भी पुलिस ने जशपुर क्षेत्र से ही सुरक्षित खोज निकाला।
क्या कहते हैं एसएसपी : जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि गुम बच्चों के मामलों को लेकर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत गुम इंसानों, विशेषकर बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर खोजा जा रहा है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि कोई भी बच्चा अपने परिवार से दूर न रहे।




