रायगढ़ क्राइम : पुटकापुरी में ‘जमीनी जंग’, गैती-सब्बल और लाठियों से हुआ खूनी संघर्ष; एक ही परिवार के 4 आरोपी जेल दाखिल…

• पुसौर पुलिस का कड़ा एक्शन: स्टे मियाद खत्म होते ही शुरू हुआ था विवाद, घर में घुसकर की थी मारपीट…
रायगढ़। जिले के पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुटकापुरी में जमीन के एक टुकड़े को लेकर दो पड़ोसियों के बीच सुलग रही चिंगारी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। आबादी भूमि पर कब्जे को लेकर हुए इस विवाद में गैती, सब्बल और लाठियां चलीं। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुसौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और हमले में शामिल एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आज सलाखों के पीछे (रिमांड पर) भेज दिया।
क्या है पूरा मामला? – मिली जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ पुटकापुरी की आबादी भूमि है। फरियादी घुरवाराम महंत (50) ने पुलिस को बताया कि उसने यह जमीन कीर्तन दास के हिस्से से खरीदी थी। पुराने ढांचे को तोड़कर वे नए मकान की नींव डाल रहे थे। इसी बीच, कीर्तन दास के पुत्र पुरुषोत्तम और नाती सेत कुमार ने जमीन पर अपना हक जताते हुए एसडीएम न्यायालय से स्टे (रोक) ले लिया था।
स्टे खत्म होते ही बरपा कहर : 24 नवंबर को कोर्ट का स्टे समाप्त हुआ, जिसके बाद घुरवाराम ने परिवार के साथ निर्माण कार्य शुरू किया। लेकिन 26 नवंबर की दोपहर आरोपी पक्ष पूरी तैयारी के साथ वहां आ धमका।
आरोपियों ने आव देखा न ताव, सीधे नवनिर्मित दीवार और कॉलम को गैती-सब्बल से तोड़ना शुरू कर दिया। जब घुरवाराम और उनके परिवार ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया और जमकर गाली-गलौच की।
पुलिस का एक्शन: BNS की धाराओं में मामला दर्ज – 30 नवंबर को दर्ज रिपोर्ट के बाद पुसौर पुलिस ने मामले की नजाकत को भांपते हुए तत्काल अपराध क्रमांक 321/2025 दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 115(2), 324(4), 333 और 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया।
ये आरोपी भेजे गए जेल :आज पुलिस ने दबिश देकर नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया:
- पुरुषोत्तम महंत (59 वर्ष)
- सेतकुमार महंत (41 वर्ष)
- प्रेमा महंत (40 वर्ष)
- सुकबाई महंत (50 वर्ष) (सभी निवासी: पुटकापुरी)
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की अन्य बिंदुओं पर भी गहराई से जांच जारी है।




