रायगढ़ में दहला देने वाली वारदात – पड़ोसी युवक का पत्थर से हमला, युवती और उसके पिता की मौत, मां गंभीर

रायगढ़। जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर युवती और उसके पिता की पत्थर से हमला कर हत्या कर दी, जबकि मां गंभीर रूप से घायल है। घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है।
कैसे हुआ खून-खराबा : जानकारी के मुताबिक आरोपी भीखम पटेल (25), ग्राम खैरपाली का रहने वाला है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात सामने आई है। उसी गांव में खीरकुमारी पटेल (45) अपने माता-पिता रत्थूराम पटेल (70) और फोटो बाई (68) के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि खीरकुमारी की मानसिक स्थिति भी असामान्य थी।
शाम करीब 6 बजे तीनों घर के भीतर थे। इसी दौरान अचानक भीखम पटेल घर में घुस आया और खीरकुमारी पर बड़े पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

माता-पिता पर भी टूट पड़ा आरोपी : चीख-पुकार सुनकर बीच-बचाव करने आए खीरकुमारी के माता-पिता पर भी आरोपी ने बेरहमी से हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग पिता रत्थूराम पटेल की भी मौत हो गई। मां की हालत गंभीर बनी हुई है।
गांव में पहले भी किया था हमला : ग्रामीणों ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले भीखम पटेल ने गांव के अन्य लोगों पर भी पत्थर से हमला करने की कोशिश की थी। इससे गांव में पहले से ही तनाव का माहौल था।
पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी : SDOP प्रभात पटेल ने बताया कि शुरुआती जांच में आरोपी और मृतिका दोनों की मानसिक स्थिति असामान्य होने की जानकारी मिली है। हत्या के पीछे की वास्तविक वजह की खोज की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गांव में दहशत और आक्रोश : दोहरी हत्या की इस बर्बर वारदात से गांव में दहशत फैल गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आरोपी पहले भी असामान्य हरकतें करता था, इसके बावजूद उस पर निगरानी क्यों नहीं रखी गई?
खैरपाली गांव अब सदमे में है – एक ही परिवार से दो लोगों की मौत, तीसरा जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है, और पूरा गांव खून से सनी उस शाम की दहशत भरी यादों से उबर नहीं पा रहा।




