रायगढ़

पुसौर के छपोरा में 33/11 के.वी. उपकेंद्र का शिलान्यास, 39 ग्रामों को मिलेगी सशक्त विद्युत आपूर्ति…

रायगढ़, 13 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अधोसंरचना-विकास प्राथमिकताओं को गति देते हुए प्रदेश में सड़क, बिजली और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार का कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में 12 नवंबर को मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत जिले के पुसौर विकासखंड के ग्राम छपोरा में 3.15 एमवीए क्षमता वाले 33/11 के.वी. उपकेंद्र का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना पर 277 लाख रुपये की लागत आएगी और इसके चालू होने के बाद पुसौर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में निर्णायक सुधार आने की संभावना है।

“ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में आएगा स्थायित्व” – वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि नया उपकेंद्र पुसौर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा-

“पुसौर और झलमला उपकेंद्रों से लंबी दूरी और अत्यधिक लोड के कारण रबी सीजन में वोल्टेज गिरने और बार-बार फाल्ट की समस्या आती थी। नया उपकेंद्र इन समस्याओं को स्थायी रूप से दूर करेगा और किसानों तथा ग्रामीण उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देगा।”

उन्होंने इस परियोजना को ग्रामीण अर्थव्यवस्था, सिंचाई व्यवस्था और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सकारात्मक बदलाव का वाहक बताया।

17 गांवों को सीधे मिलेगा लाभ, कुल 39 गांव होंगे लाभान्वित : विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता श्री मनीष तनेजा ने जानकारी दी कि उपकेंद्र के संचालन में आने से पुसौर क्षेत्र के 17 गांवों को सीधा लाभ प्राप्त होगा। इनमें – छपोरा, ठेंगापाली, कांदागढ़, महलोई, लोहाखान, बोदाझरिया, नेतनगर, झिलगीटार, देवलसुरा आदि प्रमुख गांव शामिल हैं। इसके अलावा वितरण नेटवर्क के पुनर्संरचना के बाद कुल 39 गांवों को गुणवत्तापूर्ण और स्थिर विद्युत आपूर्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना वित्त मंत्री श्री चौधरी के विशेष प्रयासों से स्वीकृत हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों में उत्साह और संतोष का वातावरण है।

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की व्यापक उपस्थिति : शिलान्यास कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्री बृजेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता श्री गुंजन शर्मा, एसडीएम रायगढ़ श्री महेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री नरेंद्र नायक, सहायक अभियंता श्री लक्ष्मीकांत पटेल, ग्राम सरपंच श्री धनेश्वर प्रधान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस उपकेंद्र को क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!