जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों के सपनों को मिलेगी उड़ान – अजीम प्रेमजी फाउंडेशन देगा वार्षिक ₹30 हजार की छात्रवृत्ति…

रायगढ़, 3 नवम्बर 2025। अब जिले के आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के सपनों को साकार करने में किसी भी तरह की आर्थिक बाधा नहीं आएगी। राज्य शासन के निर्देश पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने रायगढ़ जिले में विशेष छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत 10वीं या 12वीं की परीक्षा शासकीय विद्यालय से उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को स्नातक या डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने पर प्रति वर्ष ₹30,000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
यह राशि विद्यार्थियों की ट्यूशन फीस, किताबें, स्टेशनरी तथा अन्य शैक्षणिक खर्चों के लिए उपयोग की जा सकेगी।
कलेक्टर ने दिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश : कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज हुई समय-सीमा की बैठक में इस योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि-
“कोई भी जरूरतमंद विद्यार्थी इस अवसर से वंचित न रहे। संबंधित विभाग व्यापक प्रचार-प्रसार करें और पात्र विद्यार्थियों को आवेदन में हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं।”
कलेक्टर ने सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों और विद्यालय प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र के पात्र विद्यार्थियों की सूची तैयार कर उन्हें आवेदन की प्रक्रिया में मार्गदर्शन प्रदान करें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क : छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क रखी गई है।
- पहला चरण: 10 से 30 सितंबर 2025 तक
- दूसरा चरण: 10 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक
इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए फाउंडेशन की वेबसाइट https://azimpremjifoundation-org/what&we&do/education/azim&premji&scholarship/
पर जाकर पंजीकरण करना होगा।
आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज़ : आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेज़ संलग्न करना अनिवार्य है –
- पासपोर्ट साइज फोटो (6 माह से पुराना न हो)
- हस्ताक्षर
- आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची
- प्रवेश प्रमाणपत्र (बोनाफाइड या फीस रसीद)
योजना का उद्देश्य : इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े लेकिन प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और शिक्षा में समान अवसर सुनिश्चित करना है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के इस प्रयास से रायगढ़ जिले के सैकड़ों विद्यार्थियों को नई दिशा और उड़ान मिलने की उम्मीद है।




