
जशपुर। हैप्पी भाटिया : आबकारी विभाग, पत्थलगांव वृत्त की टीम ने रविवार को अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए बन्धनपुर गांव में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान 20 लीटर महुआ शराब बरामद की गई तथा दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग को लंबे समय से बन्धनपुर क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। गुप्त सूचना के आधार पर विभागीय टीम ने थाना बागबहार अंतर्गत बसोड पारा, बन्धनपुर में दबिश दी, जहां दो व्यक्तियों सुरज कुमार बसोड (32 वर्ष) और सुखलाल बसोड (40 वर्ष) को अवैध महुआ शराब तैयार कर बेचने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा गया।
कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक यज्ञ शरण शुक्ला के नेतृत्व में की गई, जिसमें मुख्य आरक्षक कृनेश सिन्हा, आबकारी आरक्षक जुगल पटेल और नगर सैनिक मंजीत महेश्वर का विशेष योगदान रहा।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण क्रमांक 02/2025 दर्ज किया गया है। टीम ने मौके से कुल 20 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की, हालांकि किसी वाहन की बरामदगी नहीं हुई।
आबकारी विभाग ने बताया कि क्षेत्र में अवैध मदिरा के निर्माण और बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान जारी है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
“जनहित में सख्त अभियान जारी रहेगा, अवैध मदिरा का निर्माण और बिक्री करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
– यज्ञ शरण शुक्ला, आबकारी उप निरीक्षक, पत्थलगांव वृत्त




