कोतरारोड पुलिस की बड़ी कार्रवाई – चिराईपानी में हथियार लहराते चार युवक गिरफ्तार, धारदार चाकू और मोटरसाइकिल जब्त…

रायगढ़, 2 नवंबर। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कोतरारोड पुलिस ने चिराईपानी क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार धारदार चाकू और एक ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज को 1 नवंबर की शाम सूचना मिली कि चिराईपानी के पास कुछ युवक हथियार लहराकर स्थानीय लोगों को डरा-धमका रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर चारों आरोपियों को पकड़ लिया।
मौके पर चारों युवक सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराते दिखाई दिए, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। पुलिस को देखकर आरोपी मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को धर-दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी –
- वासुदास महंत, पिता गुरु दास महंत (20 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 10, किरोड़ीमल नगर
- विशाल गिरी, पिता शशि गिरी (28 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 12, किरोड़ीमल नगर
- सुमित सिंह, पिता अजय कुमार (21 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 1, किरोड़ीमल नगर
- अंकित कुमार, पिता स्व. विनोद पांडे (25 वर्ष), निवासी बाजारपारा, लैलूंगा
पुलिस ने चारों के पास से एक-एक धारदार चाकू बरामद किया, जबकि आरोपी विशाल गिरी के कब्जे से ग्लैमर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG13 BD 8227) जब्त की गई।
आपराधिक पृष्ठभूमि भी उजागर : जांच में पता चला कि आरोपी विशाल गिरी के खिलाफ थाना कोतरारोड, चक्रधरनगर और सिटी कोतवाली में आबकारी एक्ट, डकैती, आर्म्स एक्ट और चोरी जैसे कई मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपी अंकित कुमार पांडे पर थाना लैलूंगा, घरघोड़ा और कोतवाली क्षेत्र में मारपीट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
इनके कृत्य पर थाना कोतरारोड में अपराध क्रमांक 445/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने बताया –
“सार्वजनिक स्थलों पर भय और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है, ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”
पुलिस टीम की सराहना : इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक राजकुमार पैकरा, आरक्षक करुणेश राय, संदीप कौशिक और चूड़ामणि गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई की खुले दिल से सराहना की।




