कोंडागांव में सनसनी : 10 दिन में दूसरी बार प्रेमी-प्रेमिका की संदिग्ध मौत, एक ही पेड़ पर लटके मिले शव…

कोंडागांव। जिले में लगातार हो रही प्रेमी-प्रेमिकाओं की मौत की घटनाओं ने सनसनी फैला दी है। बांसकोट थाना क्षेत्र के ग्राम धामनपुरी में बुधवार शाम एक 19 वर्षीय युवक और 17 वर्षीय युवती के शव एक ही पेड़ पर फंदे से लटके मिले। मृतकों की पहचान केशव नेताम (19) और कॉलेज फर्स्ट ईयर की छात्रा के रूप में हुई है।
युवक कार शोरूम में काम करता था, जबकि युवती अपने माता-पिता के निधन के बाद चाचा के घर में रह रही थी। दोनों एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
घटना स्थल से मचा हड़कंप : घटना बाजार लाड़ी के पास, गांव से करीब दो किलोमीटर दूर हुई। ग्रामीणों ने पेड़ पर लटकते शव देख पुलिस को सूचना दी। बांसकोट चौकी प्रभारी नरेश साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन हत्या या किसी अन्य कारण से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
10 दिन में दूसरी वारदात, बढ़ा सवालों का दायरा : जिले में यह 10 दिनों के भीतर दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले 10 सितंबर को उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र के आलमेर गांव में भी प्रेमी-प्रेमिका की लाश एक ही पेड़ से लटकती मिली थी। उस मामले में दोनों ने एक ही साड़ी से फंदा बनाकर जान दी थी।
लगातार दो घटनाओं ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या ये सिर्फ प्रेम प्रसंग के मामले हैं, या इनके पीछे कोई और संगठित कारण छिपा है – यह अब बड़ा सवाल बन गया है।
गांव में दहशत और सन्नाटा : लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने ग्रामीणों को सकते में डाल दिया है। धामनपुरी और आसपास के इलाकों में खौफ का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि मामले की गहराई से जांच कर सच सामने लाया जाए।
यह मामला केवल “प्रेम प्रसंग” कहकर बंद करने की बजाय प्रशासन और पुलिस के लिए एक गंभीर चुनौती है। दोहरी मौतों की यह कड़ी कहीं किसी बड़े सामाजिक संकट का संकेत तो नहीं—यह सवाल अब पूरे कोंडागांव में गूंज रहा है।
