जिला चिकित्सालय रायगढ़ में रक्तदान शिविर, 53 यूनिट रक्त संग्रहित ; कलेक्टर सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान…

रायगढ़, 18 सितम्बर 2025। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय रायगढ़ में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने स्वयं रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और उपस्थित नागरिकों को रक्तदान के महत्व से अवगत कराया।
शिविर में 40 पुरुष एवं 8 महिलाओं सहित कुल 53 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य था—रक्त की आवश्यकता से जूझ रहे मरीजों की मदद करना और आमजन में रक्तदान की महत्ता को लेकर जागरूकता बढ़ाना। शिविर का संचालन भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी रायगढ़ द्वारा किया गया।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा –
“रक्तदान से बड़ा कोई मानव धर्म नहीं है। यह न केवल पुण्य का कार्य है, बल्कि इससे अनेक जरूरतमंदों की जिंदगी बचाई जा सकती है। प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को रक्तदान जैसे महादान में आगे आकर समाजहित में योगदान देना चाहिए।”
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत ने जानकारी दी कि रक्तदान की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित वातावरण में की गई। प्रत्येक रक्तदाता का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में रक्तदान कराया गया।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी रायगढ़ के चेयरमैन श्री मुकेश शर्मा, श्री संतोष अग्रवाल, डॉ. एच.एस. उरांव, सिविल सर्जन डॉ. दिनेश पटेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानु पटेल, डॉ. केनन डेनियल, डॉ. सुमित मंडल एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।
मानवता का संदेश : रक्तदान शिविर ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि “रक्तदान सिर्फ दान नहीं, बल्कि जीवनदान है।” ऐसे आयोजनों से समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को और अधिक मजबूती मिलती है।




