6 घंटे में कठरापाली हत्याकांड का खुलासा ; पिता की जमीन बेचने की रंजिश में बेटे ने साथी संग की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़, 3 सितंबर। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कठरापाली में 62 वर्षीय किसान नत्थुराम चौहान की हत्या का पुलिस ने महज छह घंटे में राजफाश कर दिया। इस जघन्य वारदात के पीछे जमीन विवाद की कड़वी सच्चाई सामने आई, जिसमें मृतक के बेटे मालिकराम चौहान ने अपने ही पिता की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके साथी सजन अगरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
खेत में मिला लहूलुहान शव : 2 सितंबर की सुबह ग्राम कठरापाली बगईढोडहा स्थित खेत-बाड़ी में ग्रामीणों ने नत्थुराम चौहान का लहूलुहान शव देखा। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू टीम सहित मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका गहराई और पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
बेटे पर गया शक, कबूल किया अपराध : जांच के दौरान परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में संदेह मृतक के बेटे मालिकराम पर गहराया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। मालिकराम ने बताया कि वह पिता की जमीन बेचना चाहता था, लेकिन नत्थुराम इसके लिए तैयार नहीं थे। इसी रंजिश में उसने अपने साथी सजन अगरिया के साथ हत्या की योजना बनाई।
बहाने से बुलाया, टांगी से कर दिया हमला : 1 सितंबर की रात सजन अगरिया मृतक को यह कहकर खेत से बाहर बुलाया कि घरवाले बुला रहे हैं। जैसे ही नत्थुराम बाहर निकले, मालिकराम ने उन पर टांगी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। बाद में दोनों ने वारदात को चोरी का रूप देने की कोशिश की। इसके लिए बोरवेल पंप का तार काटकर टांगी और तार खेत में फेंक दिए, ताकि घटना चोरी के दौरान हत्या जैसी लगे।
छह घंटे में खुलासा, पुलिस टीम को सफलता : पुलिस ने हत्या के मामले में अपराध क्रमांक 228/2025 धारा 103(1), 61(2), 49, 238, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश किए जाने पर उन्हें रिमांड पर भेजा गया।
इस पूरे खुलासे में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू, एएसआई खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक परासमणी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल, उधो पटेल और चंद्रशेखर चंद्राकर की अहम भूमिका रही।