रायगढ़ में 12 नवम्बर को होगा “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन ; सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश देगा आयोजन…

रायगढ़, 27 अक्टूबर 2025। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रायगढ़ जिले में 12 नवम्बर को “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य सरदार पटेल की अदम्य राष्ट्रीय भावना, संगठन क्षमता और अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सोमवार शाम आयोजित समीक्षा बैठक में लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया और राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था और जनभागीदारी की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को नमन करते हुए उनकी एकता और राष्ट्रीय एकजुटता की भावना को व्यापक स्तर पर प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक पदयात्रा नहीं, बल्कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के सपने को साकार करने का जनआंदोलन बनेगा। श्री राठिया ने निर्देश दिए कि गांव-गांव में मुनादी, दीवार लेखन और प्रचार अभियानों के माध्यम से लोगों को इस आयोजन से जोड़ा जाए।
राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि “यूनिटी मार्च” युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और सेवा की भावना को सशक्त करेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय पर और सुव्यवस्थित ढंग से पूरी की जाएँ, ताकि यह आयोजन प्रेरणादायक और सफल बन सके। श्री सिंह ने यह भी सुझाव दिया कि इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वीर शहीदों के बलिदान और योगदान को विशेष रूप से रेखांकित किया जाए, जिससे नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा मिल सके।
डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम ने बताया कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। रायगढ़ जिले में “यूनिटी मार्च” घरघोड़ा से प्रारंभ होकर तमनार तक निकाला जाएगा। लगभग 12 किलोमीटर लंबी यह पदयात्रा घरघोड़ा के गायत्री मंदिर से शुरू होकर हाईस्कूल मैदान, झरियापाली, देवगढ़, जरेकेला और बासनपाली मार्ग से होते हुए तमनार में संपन्न होगी।
इस यात्रा में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस, माय भारत वॉलियेंटर्स, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
यूनिटी मार्च से पहले पूरे जिले में विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी —
- वाद-विवाद, निबंध, कला और पोस्टर प्रतियोगिताएँ, जिनके विषय सरदार पटेल के जीवन, बारडोली सत्याग्रह, “सरदार” उपाधि की पृष्ठभूमि, 565 रियासतों के विलय और ऑल इंडिया सर्विसेज की स्थापना से जुड़े होंगे।
- योग एवं फिटनेस शिविर, नुक्कड़ नाटक, और नशामुक्ति के लिए युवा शपथ कार्यक्रम भी होंगे।
- स्वास्थ्य शिविरों में सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज टेस्ट और टीकाकरण की सुविधाएँ दी जाएँगी।
- स्वच्छता अभियान के माध्यम से समाज में स्वच्छ और स्वस्थ भारत का संदेश प्रसारित किया जाएगा।
बैठक में श्री अरुणधर दीवान, श्री जतीन साव, श्री नरेश पंडा, श्री पवन शर्मा, श्री सनत नायक, श्री अंशु टुटेजा, श्री अशोक अग्रवाल, श्री मनीष शर्मा, श्री विकास केशरवानी, श्री कैलाश यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिजीत बबन पठारे और आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित जिले के अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह “यूनिटी मार्च” न केवल सरदार पटेल की विरासत को सम्मानित करेगा, बल्कि राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा।




