रायगढ़ दौरे पर सीएम विष्णुदेव साय की कंवर समाज को बड़ी सौगात, 30 लाख की लागत से बने भवन का किया लोकार्पण…

रायगढ़, 2 दिसम्बर 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज रायगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने समाज के विकास को गति देते हुए एक बड़ी सौगात दी और बोईरदादर स्थित सामाजिक भवन में नवनिर्मित प्रथम तल का लोकार्पण किया।
समाज की मांग पर त्वरित अमल :मुख्यमंत्री श्री साय आज (मंगलवार) रायगढ़ के बोईरदादर, गोवर्धनपुर रोड स्थित कंवर सामाजिक भवन पहुंचे थे। यहाँ समाज प्रमुखों की पुरानी मांग को पूरा करते हुए उन्होंने 30 लाख रुपए की लागत से तैयार किए गए भवन के प्रथम तल का उद्घाटन किया। इस निर्माण कार्य से समाज के आयोजनों और गतिविधियों के लिए अब और अधिक स्थान व सुविधा उपलब्ध होगी।
दिग्गजों का लगा जमावड़ा : इस भव्य कार्यक्रम में राजनीति और समाज के कई बड़े चेहरे एक मंच पर नजर आए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया और राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नंदकुमार साय, श्रीमती कौशल्या साय और श्रीमती स्वधा साय ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रशासनिक अमला रहा मुस्तैद : मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। इस दौरान कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, डीएफओ श्री अरविंद पीएम और जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजीत बबन पठारे सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कंवर समाज के राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।



