
• गढ़उमरिया पहुंचे वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी बोले – ‘लखपति दीदी अब मिलियनर दीदी बनने की ओर’…
रायगढ़, 23 सितम्बर 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज धमतरी जिले के करेलीबाड़ी से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 51 महतारी सदनों का लोकार्पण किया। इनमें रायगढ़ जिले के गढ़उमरिया, छर्राटांगर और भुईयापानी में बने तीन महतारी सदन भी शामिल हैं।
गढ़उमरिया में आयोजित लोकार्पण समारोह में शामिल हुए वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने 24.70 लाख रुपये की लागत से बने महतारी सदन का शुभारंभ करते हुए कहा—
“महतारी सदन अब सिर्फ इमारत नहीं, बल्कि महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता का केंद्र होगा। यह वह स्थान है, जहाँ से हमारी बहनें ‘लखपति दीदी से मिलियनर दीदी’ बनने की यात्रा तय करेंगी।”
महिलाओं को सम्मान और नए अवसर :
समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली लखपति दीदी, पशु सखी और महिला समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने अल्प समय में ही ऐसे कदम उठाए हैं, जो ग्रामीण जीवन में बड़ा बदलाव ला रहे हैं—
- किसानों को दो साल का बकाया बोनस एकमुश्त दिया गया।
- धान खरीदी 21 क्विंटल प्रति एकड़ सीमा तक ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत, जिनमें गढ़उमरिया को ही 270 आवास मिले।
- भूमिहीन कृषक मजदूरों को नियमित सहायता राशि।
- महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह 70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ।
- महतारी शक्ति ऋण योजना के तहत महिलाओं को बिना मॉर्टगेज ₹25 हजार तक ऋण की सुविधा।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन : जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने बताया कि रायगढ़ जिले में बने तीनों महतारी सदन हॉल, किचन, स्टोर, दुकान, बाउंड्रीवाल, प्रसाधन और बोरवेल जैसी सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस हैं।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष हेमलता चौहान, जिला पंचायत सदस्य भाग्यवती नायक, पूनम सोलंकी, जनप्रतिनिधि रत्थू गुप्ता, संदीप पंडा, खितेश्वर गुप्ता, पावन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और महिलाओं ने इसे ऐतिहासिक पहल बताया।




