बिलासपुर में भीषण रेल हादसा : पैसेंजर और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत, 12 से अधिक घायल, रेस्क्यू जारी…

बिलासपुर। जिले में मंगलवार की सुबह लालखदान स्टेशन के पास उस वक्त हाहाकार मच गया जब हावड़ा रूट पर दौड़ रही कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और एक डिब्बा तो सीधे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। मौके पर अफरा-तफरी, चीख-पुकार और मलबे के बीच दर्दनाक दृश्य देखने को मिला।
6 की मौत, 12 से ज्यादा घायल – बढ़ सकती है मृतकों की संख्या : हादसे में अब तक 6 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 12 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि कई यात्री ट्रेन के मलबे में फंसे हुए हैं। रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।
मौके पर रेस्क्यू जारी, मेडिकल यूनिट और फायर ब्रिगेड तैनात : हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, डीआरएम, पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। मेडिकल यूनिट, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और SDRF की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी बिलासपुर जिला अस्पताल और अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
परिचालन ठप, कई ट्रेनें रद्द या डायवर्ट : टक्कर के बाद हावड़ा-मुंबई रेल रूट पूरी तरह से ठप हो गया है। कई ट्रेनों को बीच रास्ते रोकना पड़ा, जबकि कई का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। हादसे के कारण हजारों यात्रियों को घंटों फंसे रहना पड़ा।
हादसे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार संभावित सिग्नल फेल्योर या मानव त्रुटि को इस दुर्घटना की वजह माना जा रहा है, हालांकि रेलवे की जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना शुरू कर दिया है। बिलासपुर-कटनी रेलखंड देश के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है, ऐसे में यह हादसा सुरक्षा तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई भयावह तस्वीर : स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ और कई डिब्बों के शीशे चटक गए। यात्री अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने लगे। घायल यात्रियों की चीखें और मदद के लिए पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और राहत कार्य में हाथ बंटाया।
जांच के आदेश : रेल मंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की जा सकती है।
फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मलबा हटाने, घायल यात्रियों को बाहर निकालने और रेल ट्रैक को दुरुस्त करने का काम पूरी रात चलने की संभावना है।
यह हादसा फिर एक बार देश की रेल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।




