
रायगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मंगलवार देर शाम जारी आदेश से रायगढ़ पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक झटका लगा है। जिले के विभिन्न थानों, चौकियों और राहत केंद्रों में पदस्थ कुल 40 पुलिसकर्मियों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि ये स्थानांतरण प्रशासनिक दृष्टिकोण से किए गए हैं और इनका तुरंत पालन अनिवार्य होगा।


जारी सूची के मुताबिक कई थानों के चेहरों में अब बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। धरमजयगढ़, तमनार, लैलूंगा, खरसिया, घरघोड़ा, पूंजीपथर और चक्रधरनगर जैसे थानों में नए आरक्षक और प्रधान आरक्षक तैनात किए गए हैं। वहीं, राहत केंद्रों से भी कई जवानों को हटाकर फील्ड ड्यूटी में भेजा गया है।
प्रशासनिक सख्ती के संकेत : पुलिस अधीक्षक ने आदेश में स्पष्ट किया है कि सभी कर्मियों को “तत्काल कार्यभार ग्रहण करने” का निर्देश दिया गया है। आदेश की प्रति जिले के सभी प्रभारी अधिकारियों और संबंधित शाखाओं को भेजी गई है। सूत्रों के मुताबिक, यह तबादला सूची आंतरिक मूल्यांकन और कार्यप्रदर्शन की समीक्षा के बाद तैयार की गई है।
अंदरूनी चर्चा तेज : पुलिस विभाग के अंदर इस व्यापक फेरबदल को लेकर चर्चा तेज है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और अधिकारियों के तबादले भी संभव हैं। सूत्र बताते हैं कि जिले के कुछ थानों में लंबे समय से जमे कर्मचारियों को अब रोटेशन के तहत बदला जा रहा है ताकि थाना-स्तर पर जवाबदेही और फील्ड मॉनिटरिंग को मजबूत किया जा सके।




