सारंगढ़ - बिलाईगढ़

पत्रकार दिनेश जोल्हे बने ‘छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ’ सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलाध्यक्ष ; पत्रकारिता के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी…

सारंगढ़-बिलाईगढ़। पत्रकारिता जगत में अपनी निष्पक्षता, सटीकता और जनहित से जुड़ी रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जोल्हे को छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ का सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संघ के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा जारी नियुक्ति पत्र मिलते ही जिलेभर के पत्रकारों और शुभचिंतकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

दिनेश जोल्हे पिछले एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। स्नातक के बाद विधि (LLB) की पढ़ाई पूरी करने वाले जोल्हे ने हमेशा जनहित, सामाजिक सरोकार और सत्य परक पत्रकारिता को प्राथमिकता दी है। अपनी निडर और निष्पक्ष रिपोर्टिंग से उन्होंने न केवल स्थानीय प्रशासनिक तंत्र को जागरूक किया, बल्कि जनता की आवाज़ को सशक्त मंच भी दिया है।

पत्रकारिता में उनके योगदान, ईमानदारी और समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। संघ के पदाधिकारियों का मानना है कि उनके नेतृत्व में संगठन और भी सशक्त, सक्रिय और एकजुट रूप में कार्य करेगा।

जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद दिनेश जोल्हे ने कहा –

“मैं पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा, समाज में सकारात्मक बदलाव और सत्य आधारित पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा। किसी भी पत्रकार को झूठे मामलों में फँसाने या दबाव डालकर प्रताड़ित करने जैसी घटनाओं के खिलाफ संघ मुखर आवाज बनेगा।”

स्थानीय पत्रकारों ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में जिले के पत्रकारों की आवाज़ और मजबूत होगी तथा संगठन की गतिविधियाँ नई दिशा और ऊँचाइयाँ प्राप्त करेंगी।

छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा कि दिनेश जोल्हे की नियुक्ति संगठन के लिए गौरव की बात है। उनके नेतृत्व में पत्रकारिता को नई ऊर्जा, दिशा और प्रेरणा मिलेगी।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!