ऑपरेशन “शंखनाद” में जशपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी – 10 गौवंश तस्करों के चंगुल से मुक्त, फरार आरोपी झारखंड से गिरफ्तार…

जशपुर, 6 नवंबर 2025। हैप्पी भाटिया : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद” एक बार फिर असरदार साबित हुआ है। पुलिस ने चौकी सोनक्यारी क्षेत्र के ग्राम गुल्लू से 10 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से सकुशल मुक्त कराया है। वहीं थाना तुमला क्षेत्र के वर्ष 2024 के गौ तस्करी प्रकरण में फरार आरोपी इमरोज अंसारी को जशपुर पुलिस की टीम ने लोहरदगा (झारखंड) से धर दबोचा है।
ग्राम गुल्लू में तस्कर पुलिस देखकर भागे : दिनांक 05 नवंबर को चौकी सोनक्यारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर जंगल के रास्ते भारी मात्रा में गौवंशों को पैदल हांकते हुए ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही तस्कर अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन 10 गौवंशों को पुलिस ने मौके से सकुशल बरामद कर लिया।
इस कार्रवाई में प्रमुख भूमिका रही – चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता, आरक्षक विमल मिंज व नगर सैनिक शिवशंकर रवि की। फरार तस्करों की तलाश पुलिस द्वारा जारी है।
झारखंड से पकड़ा गया फरार गौ तस्कर : इसी क्रम में थाना तुमला क्षेत्र के वर्ष 2024 के गौ तस्करी मामले में फरार आरोपी इमरोज अंसारी (27 वर्ष), निवासी ग्राम भटगांव, थाना सेन्हा, जिला लोहरदगा (झारखंड) को पुलिस ने तकनीकी सुरागों के आधार पर लोहरदगा से गिरफ्तार कर लिया।
इस प्रकरण में वर्ष 2024 में ग्राम बारो के पास से टाटा छोटा हाथी वाहन (क्रमांक JH 01U 9753) में तीन गौवंशों को तस्करी से बचाया गया था। आरोपी वाहन और गौवंश छोड़कर भाग गए थे। जांच में इमरोज अंसारी की संलिप्तता सामने आई थी, जो तब से फरार था।
जशपुर पुलिस की तकनीकी टीम ने उसे लोहरदगा से हिरासत में लेकर जशपुर लाया, जहां उसने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इस कार्रवाई में योगदान – थाना प्रभारी कोमल सिंह नेताम, सहायक उपनिरीक्षक टेकराम सारथी, आरक्षक बसंत खुटिया व रूबेन तिग्गा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा –
“जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है। चौकी सोनक्यारी क्षेत्र से 10 गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया है तथा तुमला क्षेत्र के पुराने प्रकरण में फरार आरोपी को भी झारखंड से गिरफ्तार किया गया है। गौ तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर पुलिस की कार्यवाही बिना रुके जारी रहेगी।”
उल्लेखनीय है कि जशपुर पुलिस ने हाल के महीनों में गौ तस्करी के कई संगठित नेटवर्क ध्वस्त किए हैं। ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत पुलिस की सख्ती से गौ तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।




