इंकार बर्दाश्त न हुआ… नशे में ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की गला दबाकर कर दी हत्या…

सूरजपुर। जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने मानवता को झकझोर दिया है। स्कूल के पास गड्ढे में मिली महिला की लाश का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या ऑटो ड्राइवर ने की थी। आरोपी ने नशे में धुत होकर महिला से आपत्तिजनक मांग की थी, और जब उसने सख्ती से इनकार किया, तो गुस्से में उसकी हत्या कर दी।

ग्राम सोनवाही निवासी सुरमिला राजवाड़े (37) रोज सब्जी बेचने अंबिकापुर जाती थी। 25 अक्टूबर की रात घर लौटते समय वह आरोपी राहुल कुशवाहा (30) के ऑटो में बैठी थी। सोनवाही चौक के पास आरोपी ने महिला से जबरन नजदीकी की कोशिश की। विरोध करने पर उसने उसे पीटा और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को स्कूल मैदान के पास खोदे गए गड्ढे में फेंक दिया।
अगले दिन सुबह बच्चों ने खेलते समय शव देखा तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने तकनीकी जांच और ऑटो चालकों से पूछताछ के आधार पर आरोपी राहुल कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है। वह मूल रूप से सरगुजा जिले के रजबांध सलका का रहने वाला है और वर्तमान में जयनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर में रह रहा था।
लटोरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूर्व में प्रकाशित खबर :



