जशपुर

खेत में मौत का जाल: जशपुर में किसान ने लगाया था नंगे तारों का करंट घेरा, एक युवक की जान गई – आरोपी गिरफ्तार…

जशपुर। धरती से उपज निकालने वाले खेत में जब मौत की फसल बोई जाए, तो परिणाम भयावह ही होता है। जशपुर जिले के थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम खूंटीटोली कस्तूरा में ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक किसान ने अपनी सब्जी बाड़ी के चारों ओर हाई वोल्टेज बिजली का नंगा तार बिछा दिया, और इस लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली।

मौत की बिजली तार में फंसकर असलम की गई जान : जानकारी के अनुसार, 24 सितंबर 2025 को खूंटी टोली निवासी अनथ्रेस एक्का ने अपने पुत्र असलम एक्का (26 वर्ष) की मौत की रिपोर्ट थाना दुलदुला में दर्ज कराई थी।

असलम दृष्टि कमजोर था, वह धीरे-धीरे चलकर खेत की ओर गया था। उसी दौरान वह बलेरियम एक्का के खेत के पास पहुंचा, जहां चारों ओर करंट प्रवाहित तारों का घेरा लगाया गया था।
असलम गलती से तार की चपेट में आ गया और वहीं दम तोड़ दिया।

सोलर झटका मशीन नहीं, हाई वोल्टेज बिजली का खेल

शुरुआती जांच में किसान बलेरियम एक्का ने दावा किया था कि उसने खेत में सौर ऊर्जा से चलने वाली झटका मशीन लगाई थी। लेकिन जब पुलिस ने जांच की, तो सच्चाई इससे कहीं ज्यादा खतरनाक निकली।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि असलम की मौत हाई वोल्टेज करंट से हुई है — जो सोलर झटका मशीन से संभव ही नहीं।
पुलिस ने जब बारीकी से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि आरोपी बलेरियम एक्का ने 800 मीटर दूर बिजली खंभे से सीधे तार जोड़कर अपने खेत के चारों ओर नंगे तारों में हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित किया था।

आरोपी गिरफ्तार, बिजली तार जब्त : गंभीर सबूत और आरोपी के अपराध स्वीकारोक्ति के बाद, पुलिस ने बलेरियम एक्का (53 वर्ष) को बीएनएस की धारा 105 के तहत गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बिजली के तार भी जब्त कर लिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा –

“खेतों या घरों के चारों ओर बिजली के नंगे तार लगाना घोर अपराध है। इससे जान-माल की हानि हो सकती है। ऐसे मामलों में पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।”

पुलिस की जांच टीम ने किया उत्कृष्ट कार्य : इस मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, महिला प्रधान आरक्षक चम्पा पैंकरा, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक अकबर चौहान, विनोद राम, तथा नगर सैनिक दुर्गा प्रसाद गौतम की सराहनीय भूमिका रही।

समाज के लिए सबक : यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि लापरवाही की एक जानलेवा मिसाल है। खेतों की सुरक्षा के नाम पर यदि कोई बिजली के तारों से मौत का जाल बिछाता है, तो वह न केवल कानून तोड़ता है बल्कि मानवता को भी शर्मसार करता है।

जशपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं।

Ambika Sao

सह-संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!