रायगढ़ के प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत को मिली बड़ी जिम्मेदारी – राज्य सरकार ने बनाया संभागीय अधिमान्यता समिति का सदस्य, पत्रकार जगत में खुशी की लहर…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन ने समाचार मीडिया प्रतिनिधि अधिमान्यता नियम 2019 के तहत राज्य स्तरीय और संभागीय अधिमान्यता समितियों का गठन करते हुए नई सूची जारी की है।
इस सूची में रायगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं दैनिक ‘केलो प्रवाह’ के संपादक हेमंत थवाईत को बिलासपुर संभागीय अधिमान्यता समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति न केवल रायगढ़ बल्कि पूरे बिलासपुर संभाग के पत्रकार समाज के लिए गर्व और सम्मान का विषय बनी हुई है।
पत्रकार जगत में हर्ष की लहर :
राज्य शासन के इस निर्णय के बाद रायगढ़ प्रेस क्लब सहित जिले के पत्रकारों में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई।
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता, जनपक्षीय दृष्टिकोण और संतुलित लेखनी के लिए पहचाने जाने वाले हेमंत थवाईत को मिली यह जिम्मेदारी उनके लंबे अनुभव और समर्पण की स्वीकृति मानी जा रही है।

पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने दी बधाई : हेमंत थवाईत को बधाई देने वालों का तांता उनके कार्यालय में लगातार लगा रहा।
प्रेस क्लब के सचिव नवीन शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय, नरेश शर्मा, दिनेश मिश्रा, युवराज सिंह आज़ाद, सुनील नामदेव, राजेश जैन, विवेक श्रीवास्तव, आलोक पाण्डेय, हरेराम तिवारी, संतोष पुरुषवानी, विकास पाण्डेय, कमल शर्मा, नितिन सिन्हा, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, विपिन मिश्रा, संजय बेरीवाल, शेख ताजिम, स्वतंत्र महंत, टिंकू देवांगन, जीतू सोनी सहित शहर के अनेक पत्रकारों, उद्योगपतियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति जताया आभार : अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हेमंत थवाईत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा –
“यह जिम्मेदारी पत्रकार समाज के विश्वास की प्रतीक है। मैं पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ पत्रकारों की आवाज़ शासन तक पहुँचाने का प्रयास करूंगा।”
संतुलित लेखनी और सौम्य व्यक्तित्व की पहचान : हेमंत थवाईत लंबे समय से रायगढ़ की पत्रकारिता में अपनी संतुलित, निर्भीक और जिम्मेदार लेखनी के लिए जाने जाते हैं।
उनका चयन पत्रकारों की भागीदारी को सशक्त बनाने और जनपक्षीय पत्रकारिता को सम्मान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
पत्रकार समाज की एकजुटता का प्रतीक : इस अवसर पर रायगढ़ प्रेस क्लब एकजुटता और संगठनात्मक शक्ति का प्रतीक बनकर सामने आया।
प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य संतोष पुरुषवानी ने कहा —
“हेमंत थवाईत का चयन न केवल उनके लिए, बल्कि रायगढ़ के संपूर्ण पत्रकार समाज के लिए गौरव का क्षण है। यह सम्मान रायगढ़ की पत्रकारिता की विश्वसनीयता और शक्ति का प्रतीक है।”




