तेज रफ्तार बनी मौत का सबब – पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत, क्लीनर गंभीर…

जशपुर। जिले में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार में दौड़ रहा एक हाइवा अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरा। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दिल दहला देने वाली घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा रायगढ़ से कुनकुरी की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था, तभी सामने से एक बस नदी पुल पर चढ़ते हुए आ रही थी। बस को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने अचानक स्टीयरिंग मोड़ा, लेकिन स्पीड इतनी अधिक थी कि भारी वाहन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नीचे श्रीनदी किनारे जा गिरा।
टक्कर इतनी भीषण थी कि हाइवा का केबिन पूरी तरह पिचक गया। दोनों सवार अंदर ही बुरी तरह फंस गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस और 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। बचाव दल ने गैस कटर की मदद से केबिन काटकर दोनों को बाहर निकाला।
लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कुनकुरी अस्पताल से रेफर कर दिया गया है।
पुलिस मृतक ड्राइवर की पहचान और वाहन के रजिस्ट्रेशन की जांच में जुटी हुई है।
कुनकुरी एसडीओपी विनोद मरावी ने बताया, “यह आमने-सामने की टक्कर नहीं थी। चालक ने सामने से आ रही बस को रास्ता देने की कोशिश की, लेकिन वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह पुल से नीचे जा गिरा। मर्ग कायम कर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।”
इस हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं — क्या तेज रफ्तार, संकरे पुल और भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही प्रशासन की निगरानी से बाहर हो चुकी है?
लापरवाही और खराब सड़क सुरक्षा अब जिंदगी की कीमत वसूल रही है।




