रायपुर के फार्महाउस में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म : पैचअप के बहाने बुलाया, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर की घटना – एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार…

रायपुर। राजधानी के धरसींवा थाना क्षेत्र के कुंरा स्थित एक निजी फार्महाउस में 25 वर्षीय विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने महिला को उसके मित्र से समझौता (पैचअप) करवाने के बहाने बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। महिला के बेसुध हो जाने के बाद दोनों ने उसके साथ अमानवीय कृत्य किया।
‘पैचअप’ के बहाने बुलाया, फार्महाउस में रची साजिश : धरसींवा थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया कि पीड़िता मूल रूप से महासमुंद जिले की रहने वाली है और वर्तमान में रायपुर में निवास करती है। उसका अपने मित्र के साथ विवाद के बाद संबंध विच्छेद हो गया था। इसी दौरान युवक के दो परिचित आशीष जोशी और रूपेंद्र साहू ने उसे यह कहकर बुलाया कि वे दोनों का आपसी मतभेद समाप्त करवा देंगे।
27 अक्टूबर की शाम महिला को दोनों आरोपी रायपुर से धरसींवा के कुंरा स्थित एक निजी फार्महाउस पर लेकर गए। वहां के केयरटेकर से फार्महाउस अपने उपयोग के लिए ले लिया गया।
नशीला पदार्थ पिलाकर की घटना : फार्महाउस पहुंचने के बाद महिला को कोल्ड ड्रिंक दी गई, जिसमें नशीला पदार्थ मिलाया गया था। पेय पदार्थ पीने के कुछ देर बाद महिला बेसुध हो गई। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
जब पीड़िता को होश आया तो उसे इस विषय में किसी को न बताने की धमकी दी गई। घटना के बाद उसे उसके घर छोड़ दिया गया।
डरी-सहमी महिला ने कुछ दिनों तक यह बात छिपाए रखी। एक सप्ताह बाद हिम्मत जुटाकर उसने धरसींवा थाने में घटना की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी आशीष जोशी श्याम नगर (तेलीबांधा) का निवासी है और एक मेडिकल स्टोर में कार्यरत है, जबकि रूपेंद्र साहू कपसदा गांव (धरसींवा) का निवासी है और किराना दुकान संचालित करता है।
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार : पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी आशीष जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरा आरोपी रूपेंद्र साहू अब भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
दो बच्चों की मां है पीड़िता : पीड़िता विवाहित है और दो बच्चों की मां है। यह घटना समाज के लिए गहरी चिंता का विषय है और इसने एक बार फिर महिला सुरक्षा के प्रश्न को सामने ला खड़ा किया है।




