अंबिकापुर

डिगमा में महिला की संदिग्ध मौत: बिस्तर पर मिला शव, गला दबाकर हत्या की आशंका – पति हिरासत में…

सरगुजा। जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के डिगमा गांव में शनिवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव घर के बिस्तर पर पड़ा मिला, जबकि गले पर दबाव और नाखून के निशान देख पुलिस को हत्या की आशंका हुई है।
घटना के करीब आठ घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिससे मामले की गंभीरता और भी बढ़ गई है। फिलहाल पति उमाशंकर सोन्हा को हिरासत में लिया गया है और उससे कड़ी पूछताछ जारी है।

8 घंटे तक छिपी रही वारदात :  जानकारी के मुताबिक, मृतका शीला सोन्हा (30) डिगमा के पूर्व सरपंच सुमित्रा देवी की बहू थी। शनिवार दोपहर शीला की मौत हो चुकी थी, लेकिन शाम 8 बजे के करीब जाकर पुलिस को सूचना दी गई। गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल के अनुसार, जब टीम मौके पर पहुंची, तब शीला का शव बिस्तर पर पड़ा था। गले में दबाने के निशान, चेहरे पर खरोंच और संघर्ष के संकेत साफ दिखाई दे रहे थे।

घर के भीतर पति उमाशंकर सोन्हा (32) नशे की हालत में पड़ा मिला। पूछताछ में वह सिर्फ इतना कह पाया कि उसे “पत्नी की मौत कैसे हुई, इसकी कोई जानकारी नहीं”।

बच्चों ने खोला राज, दादी के पास पहुंचे तो खुला मामला : घटना का खुलासा तब हुआ जब शीला के दोनों बच्चे रात करीब 7.30 बजे खाना मांगने अपनी दादी सुमित्रा देवी के घर पहुंचे।
सुमित्रा देवी ने पूछा – “तुम्हारी मां ने खाना नहीं बनाया क्या?”
बच्चों ने जवाब दिया – “मां बिस्तर से नहीं उठ रही हैं।”
इतना सुनते ही सुमित्रा देवी बेटे के घर पहुंचीं, जहां शीला मृत अवस्था में मिली। उन्होंने तुरंत गांधीनगर पुलिस को सूचना दी।

फोरेंसिक टीम की पुष्टि – गला दबाकर की गई हत्या : रविवार सुबह फोरेंसिक एक्सपर्ट ब्रिजेश नागवंशी ने मौके की जांच की। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि “मृतका की गला दबाकर हत्या की गई प्रतीत होती है।” घर के अंदर का सारा सामान व्यवस्थित मिला, जिससे यह भी संकेत मिलता है कि हत्या घर के भीतर ही हुई और संभवतः परिवार को इसका पता देर से चला या छिपाया गया।

फोरेंसिक टीम ने स्पष्ट किया –

“गले पर दबाने के निशान और चेहरे पर नाखूनों के निशान हैं। फांसी लगाने का कोई संकेत नहीं मिला है।”

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद तय होगा हत्या का एंगल : पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।
थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने कहा –

“पति और परिजनों से पूछताछ जारी है। बच्चों से भी साक्ष्यात्मक जानकारी ली जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद हत्या या अन्य कारणों की पुष्टि की जाएगी।”

गांव में दहशत, चर्चा तेज : डिगमा जैसे शांत गांव में इस हत्या की गूंज ने दहशत फैला दी है। ग्रामीणों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ महीनों से तनावपूर्ण संबंध थे। हालांकि पुलिस ने इस पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

मामले की जांच जारी, कई सवाल अब भी बाकी :

  • शीला की मौत दोपहर में हुई, तो सूचना रात में क्यों दी गई?
  • पति नशे की हालत में क्यों था?
  • बच्चों के बयानों से क्या नया खुलासा होगा?

इन सभी सवालों के जवाब अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद सामने आएंगे।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button