बालोद

बालोद पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 50 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से दबोचा

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। बालोद पुलिस की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 50 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बालोद के सिवनी स्थित उम्मीद प्राइवेट हॉस्पिटल के एक डॉक्टर को फंसाकर रकम ठगने में शामिल थे। साइबर सेल बालोद तथा थाना बालोद की संयुक्त विशेष टीम ने विश्वसनीय जांच और तकनीकी मदद से महाराष्ट्र में रेड कर आरोपियों को दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पांच एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। बालोद पुलिस की इस बहु-राज्यीय सफलता से साफ होता है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ उनकी चिंता और तत्परता कितनी प्रभावी है। निरंतर सक्रियता और कुशल कार्यशैली के कारण बालोद पुलिस कई बार अन्य राज्यों से भी अपराधियों को पकड़ने में सफल रही है।

“बालोद एसपी योगेश कुमार पटेल का कहना है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की किसी भी हाल में कोई ढिलाई नहीं होगी और उन्होंने जिले के आम नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की गई है।” बालोद पुलिस की इस सफलता से जिले में कानून व्यवस्था और सुरक्षा की उम्मीद और मजबूत हुई है।

बालोद पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के साथ साइबर सेल से एक टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु मुंबई और औरंगाबाद महाराष्ट्र राज्य भेजा गया, टीम द्वारा औरंगाबाद महाराष्ट्र जाकर वहां कैम्प कर लोकल  मुखबिर लगाकर और लोकल थाना के सहयोग से प्रकरण में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

मामला थाना बालोद क्षेत्र का है, कि दिनांक 27 मार्च 2025 को  प्रार्थी/पीड़ित जो उम्मीद हॉस्पिटल बालोद में डॉक्टर है  ने थाना हाजिर होकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि  दिनांक 30 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक शेयर ट्रेडिंग ग्रुप में ऐड होकर अधिक लाभ देने के नाम से प्रार्थी को अलग अलग किस्तों में यूपीआई/आरटीजीएस के माध्यम से कुल 50,38,206 रुपए अलग अलग राज्यों के कई बैंक खातो में डलवा कर धोखाधड़ी किया गया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 147/25 धारा 318(4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा थाना बालोद और साइबर सेल से विशेष टीम बना कर प्रकरण के आरोपियों को जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया। टीम शेयर ट्रेडिंग के ऐप, बैंक खातों की जानकारी, तकनीकी जानकारी के साथ आरोपियों की पुख्ता जानकारी होने पर टीम मुंबई और औरंगाबाद महाराष्ट्र रवाना किया गया । टीम वहां पहुंच कर कैंप कर लोकल पुलिस की मदद से संदेहियों की जानकारी प्राप्त कर आरोपियों को घेरा बंदी कर टीम ने प्रकरण में दो आरोपियों प्रेम जाधव, पिता अशोक जाधव, उम्र 23 साल तथा गौरव गणेश जाधव, पिता गणेश जाधव, उम्र 19 साल, दोनों आरोपियों का पता जवाहर कालोनी, बोधनगर थाना जवाहर नगर जिला औरंगाबाद (महाराष्ट्र) को विधिवत गिरफ्तार कर जिला बालोद लाया गया। आरोपियों के कब्जे से 1 नग मोबाइल फोन,5 नग एटीएम कार्ड, 1 नग पेन कार्ड जप्त किया गया है। आरोपियों  को आज दिनांक 21 सितंबर 2025 गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

शेयर ट्रेडिंग के धोखाधड़ी के 02 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग (भापुसे) के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश कुमार पटेल (भापुसे) के मार्गदर्शन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका  ठाकुर व उप पुलिस अधीक्षक बालोद देवांश सिंह राठौर  के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद से निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी सउनि धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक रूम लाल चुरेंद्र, योगेश सिन्हा, यज्ञदत्त ठाकुर, आरक्षक पुरण देवांगन,भोप साहू, राहुल मनहरे, विपिन गुप्ता, आकाश दुबे, योगेश पटेल, गुलझारी साहू साइबर सेल, बनवाली साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!