ग्राम नरबदा में 44वें मानसगान प्रतियोगिता का भव्य समापन, पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा भी पहुँचे

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद/गुरुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर विकासखंड क्षेत्र में स्थित खारुन नदी के किनारे बसे ग्राम नरबदा में दो दिवसीय भव्य मानसगान प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस पावन आयोजन में राज्य के विभिन्न जिलों से कई प्रतिभागियों ने रामचरित मानस की कथा का भक्तिपूर्ण गायन किया, जिससे पूरा गाँव भक्तिमय संगीत से गुंजायमान रहा।
यह प्रतियोगिता हर साल 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित की जाती है और अब तक 44 वर्षों से लगातार इसे सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। इस बार भी इस सांस्कृतिक कार्यक्रम ने गांव में उत्साह और धार्मिक आस्था का माहौल बना दिया। समापन समारोह में बालोद के पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और स्थानीय कलाकारों तथा आयोजकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन हमारी परंपरा को जीवित रखते हैं और समाज में सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना बढ़ाते हैं। यह कार्यक्रम ग्राम नरबदा की शुद्ध भक्ति और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बन गया है, जिसे ग्रामीण समुदाय बड़े मनोयोग से मनाते आ रहे हैं।

इस कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भैया राम सिन्हा पूर्व विधायक संजारी बालोद, अध्यक्षता की कमान संभाल रहे थे तामेश्वर साहू अध्यक्ष गुरुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, विशिष्ट अतिथि टोमन लाल साहू विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत गुरुर, विशेष अतिथि के रूप में विराजमान थे, भुवन लाल साहू पूर्व जनपद सदस्य गुरुर, सादिक अली ब्लॉक महामंत्री गुरुर, किशोर साहू विधायक प्रतिनिधि बालोद, शैलेष ठाकुर (मोनू) ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस गुरुर, प्रीत गुरुपंच सरपंच ग्राम पंचायत सरबदा, गीता भगवान सिंह मरई आदि लोग पहुँचे हुये थे। इस कार्यक्रम के मुख्य कर्ता धर्ता पावन ग्राम नरबादा के नवजागरण नवयुवक मंडल के सदस्यों के साथ समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग से दो दिवसीय भव्य मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन सफल रहा।




