रायगढ़

“सुग्घर रायगढ़, आरुग रायगढ़” की पहचान बनेगा शुभंकर अप्पू राजा ; मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, स्वच्छता अभियान को मिलेगा नया आयाम…

रायगढ़, 07 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती वर्षगांठ पर रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समारोह के अंतिम दिन नगर निगम रायगढ़ की अभिनव पहल को नया स्वरूप मिला। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वच्छता जागरूकता के शुभंकर “अप्पू राजा” का लोकार्पण किया। इस पहल का उद्देश्य “सुग्घर रायगढ़, आरुग रायगढ़” की परिकल्पना को साकार कर शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और आकर्षक स्वरूप प्रदान करना है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, महापौर जीवर्धन चौहान सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा –“रायगढ़ को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने की दिशा में ‘सुग्घर रायगढ़, आरुग रायगढ़’ एक नया अध्याय जोड़ेगा। यह अभियान न केवल स्वच्छता के लिए प्रेरित करेगा, बल्कि शहरवासियों में जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करेगा। स्वच्छता तभी स्थायी होगी, जब इसे आदत और संस्कृति का हिस्सा बनाया जाए। यह पहल रायगढ़ को प्रदेश के आदर्श शहरों की श्रेणी में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।”

नगर निगम की पहल : नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि शहर में लंबे समय से सफाई व्यवस्था, नालों की सफाई, सौंदर्यीकरण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में व्यापक अभियान चलाए जा रहे हैं।

  • सुग्घर रायगढ़, आरुग रायगढ़ अभियान इन्हीं प्रयासों को गति देने के लिए प्रारंभ किया गया है।
  • स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत के बाद से इस वर्ष रायगढ़ की रैंकिंग अब तक की सबसे बेहतर रही है।
  • लक्ष्य है कि आने वाले वर्ष में रायगढ़ को देश के टॉप 10 स्वच्छ शहरों में स्थान दिलाया जाए।

उन्होंने कहा कि अप्पू राजा शहरवासियों में सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करेगा और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से रायगढ़ स्वच्छता और सौंदर्य का आदर्श मॉडल बनेगा।

कौन है “अप्पू राजा” : रायगढ़ जिले की पहचान हाथियों से जुड़ी है। इसी से प्रेरणा लेकर छोटे हाथी को प्रतीकात्मक रूप में स्वच्छता जागरूकता का शुभंकर बनाया गया है और इसका नाम “अप्पू राजा” रखा गया है।

  • शुभंकर का उद्देश्य आमजन को स्वच्छता से जोड़ना और अभियान में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
  • मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने 5 सितंबर को चक्रधर समारोह के समापन अवसर पर इसका लोकार्पण किया।
  • अब अप्पू राजा “सुग्घर रायगढ़, आरुग रायगढ़” अभियान का प्रतीक और ब्रांड एम्बेसडर बनेगा।

नागरिकों की प्रतिक्रिया : स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि अप्पू राजा जैसे शुभंकर से बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक सभी वर्ग स्वच्छता अभियान से जुड़ेंगे। यह प्रयास रायगढ़ को स्वच्छता और सुंदरता का आदर्श मॉडल स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Sima Sidar

जिला प्रभारी : रायगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!