रायगढ़

ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, निगरानी बदमाश मनोज झरिया और साथी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई…

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कुख्यात निगरानी बदमाश मनोज झरिया और उसके ढाबा कर्मचारी सुनील सिदार को पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से घटना में प्रयुक्त डंडा और धारदार हथियार भी जब्त किया है।

ग्राम डूमरपाली निवासी 33 वर्षीय लालजीत सोनार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बीती रात करीब 10 बजे मनोज झरिया ने उसे फोन कर अपने ढाबा बुलाया और जबरन काम करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर आरोपी मनोज और उसके साथी सुनील सिदार ने गाली-गलौज करते हुए डंडे और लात-घूंसों से हमला कर दिया। आरोपियों ने तलवारनुमा हथियार लहराकर जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह पीड़ित वहां से भाग निकला और अगले दिन थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस की तत्पर कार्रवाई : शिकायत के आधार पर घरघोड़ा पुलिस ने अपराध क्रमांक 224/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 118(1), 3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने पीड़ित का मेडिकल कराते हुए त्वरित कार्रवाई की और टीम के साथ आरोपी मनोज झरिया के ढाबा पर दबिश दी। दोनों आरोपी मौके पर ही पकड़ लिए गए। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।

हथियार बरामद : पुलिस ने मनोज झरिया से घटना में प्रयुक्त डंडा और लोहे का तलवारनुमा हथियार तथा सुनील सिदार से एक डंडा बरामद किया।

गिरफ्तार आरोपी :

  • मनोज कुमार झरिया (38 वर्ष) पिता महेश्वर झरिया, निवासी डूमरपाली कुडुमकेला
  • सुनील सिदार (29 वर्ष) पिता चैन कुमार सिदार, निवासी कोटमी, थाना डभरा, जिला सक्ती

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ सहायक उपनिरीक्षक संजीवन वर्मा, आरक्षक चंद्रशेखर चंद्राकर, हरीश पटेल और प्रहलाद भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Ambika Sao

सह-संपादक छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!